ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने वैलेंटाइन्स डे से पहले अपने स्मार्टफोन्स सस्ते कर दिए हैं। बैंड की ओर से अलग-अलग कीमत वाले स्मार्टफोन्स कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। 6 फरवरी से शुरू हो रही Realme Valentine’s Day Sale का फायदा Amazon और कंपनी वेबसाइट पर ग्राहकों को 12 फरवरी तक मिलने वाला है। ऑफर्स की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Realme Narzo 60 Pro 5G
फोन के 8GB+128GB वेरियंट और 12GB+1TB वेरियंट पर 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 12GB+256GB वेरियंट पर 4000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। ऑफर्स के चलते फोन 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
108MP कैमरा वाला Realme फोन केवल 8,500 रुपये में; इस डील पर यकीन करना मुश्किल
Realme Narzo 60 5G
नार्जो लाइनअप के इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं दूसरे 256GB वेरियंट को ग्राहक 19,999 रुपये के बजाय 16,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं।
Realme Narzo 60x 5G
फोन को 2000 रुपये का प्राइस-कट दिया गया है और इसे 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को ग्राहक सेल में 12,999 रुपये के बजाय 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
10,000 रपये से कम में 5G फोन, 128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा; 5000 रुपये की छूट
Realme Narzo N53
बजट फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 8,999 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इसके वेरियंट को 11,999 रुपये के बजाय 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
डिवाइसेज पर कूपन डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ अतिरिक्त छूट का फायदा उठाया जा सकता है। ग्राहक पुराना फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं।