realme super pricing deal on company website offer on realme 11 5G – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

108 मेगापिक्सल के कैमरे वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रियलमी की वेबसाइट पर चल रही सुपर प्राइसिंग डील आपके लिए ही है। इस धमाकेदार डील में आप Realme 11 5G स्मार्टफोन को बंपर ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 16,999 रुपये है। सेल में आप इसे 2 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप MobiKwik वॉलेट का यूज करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ARM G57 MC2 जीपीयू के साथ डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। 

120W की चार्जिंग वाला नया स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का धांसू कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 5, ब्ल्टूथ 5.2 और जीपीएस के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *