- Hindi News
- Tech auto
- realme Narzo Launch, Price And Specification| Details
नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रियलमी इस स्मार्टफोन को भारत में दो कलर ऑप्शन ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड में लॉन्च किया है।
चायनीज टेक कंपनी रियलमी ने नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन को ₹18,999 की शुरूआती कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 OIS कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच डायमेंशन का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन एयर गेस्चर फीचर से लैस है। इसके इस्तेमाल से यूजर फोन को बिना हाथ में लिए या टच किए ऑपरेट कर पाएंगे।
स्टोरेज, प्राइस, अवेलेबिलिटी और ऑफर
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपए और 8GB के साथ 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट 19,999 रुपए है।
स्मार्टफोन आज यानी 19 मार्च को शाम 6 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा। कंपनी ने पहले कुछ कस्टमर्स को स्मार्टफोन के साथ रियलमी बड्स T300 फ्री देने का ऑफर दिया है। इसकी कीमत अमेजन पर ₹2,299 है।


एयर गेस्चर फीचर से फोन को बिना टच किए कुछ फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है।
रियलमी नारजो 70-प्रो 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का अल्ट्रा स्मूद एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का सोनी IMX890 OIS कैमरा जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दी गई है।
- प्रोसेसर: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
- बैटरी : नारजो 70-प्रो 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी कंपनी ने दिया है। इसे 0% से 50% तक महज 19 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा।
