Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च, 10 हजार रुपये में मिलेगी 6000mAh की बैटरी और धांसू फीचर्स

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने आज अपना नया मॉडल Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च कर दिया है. दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी वाले Realme Narzo 80 Lite 5G को कंपनी ने सस्ते दामों में लॉन्च किया है. यानी कि अगर आपका बजट 10 हजार रुपये से कम है तो फिर ये फोन आपके लिए है. कम कीमत में आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी और MediaTek का प्रोसेसर मिलेगा. वहीं, स्लीक डिजाइन के साथ Realme Narzo 80 Lite 5G MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफाइड भी है. जिससे फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को नुकसान नहीं पहुंचेगा. तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.

15 हजार से कम में तगड़े फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहे दो स्मार्टफोन

Realme Narzo 80 Lite 5G की कीमत

Realme ने अपने नए मॉडल Realme Narzo 80 Lite 5G को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर लॉन्च किया है. कंपनी ने Realme Narzo 80 Lite 5G को दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GBमें लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 10,499 रुपये और 11,499 रुपये है. फोन मेमन दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल पर्पल और ऑनिक्स ब्लैक कलर मिलेंगे. Realme Narzo 80 Lite 5G की पहली सेल 20 जून को होगी. वहीं, पहली सेल पर कंपनी Narzo 80 Lite के बेस वेरिएंट पर 500 रुपये और टॉप वेरिएंट पर 700 रुपये का डिस्काउंट देगी. जिससे ग्राहक इस नए मॉडल को 9,999 रुपये और 10,799 रुपये में खरीद पाएंगे.

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Realme Narzo 80 Lite 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 625nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है.

प्रोसेसर: Realme Narzo 80 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 16 पर बेस्ड realme UI 3.0 पर रन करेगा.

कैमरा: Realme Narzo 80 Lite 5G में 32MP का GC32E2 प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा कई सारे AI इमेज और एडिटिंग फीचर्स भी हैं.

बैटरी: 15W वायर्ड और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme Narzo 80 Lite 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

रैम और स्टोरेज: Realme Narzo 80 Lite 5G में दो वेरिएंट 4GB+128GB और 6GB+128GB मिलेंगे.

₹20,000 के अंदर मिल रहे हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन, जानिए कौन-सा है आपके लिए बेस्ट?

iPhone 17 की कीमत का हो गया खुलासा! जानिए कैमरा, डिजाइन और लॉन्च डेट से जुड़ी सारी डिटेल

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *