ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से भारतीय मार्केट में बुधवार को Realme 12 और Realme 12+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं और अब कंपनी Narzo लाइनअप का नया डिवाइस टीज कर रही है। लेटेस्ट नार्जो डिवाइस को ग्राहक Amazon से खरीद सकेंगे और Narzo 70 Pro 5G का ग्लास बैक वाला डिजाइन सामने आया है। इसके कैमरा मॉड्यूल में ग्लॉसी फिनिश के साथ बाकी डिवाइस पर मैट फिनिश दिख रहा है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Realme Narzo 70 Pro 5G का लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। इस पेज से डिवाइस के की-फीचर्स सामने आए हैं और इसका खास डिजाइन भी दिखा है। ग्लास बैक वाले इस प्रीमियम दिखने वाले डिवाइस को डुअल-टोन फिनिश के साथ उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह ग्लास डिजाइन वाला इस सेगमेंट का इकलौता स्मार्ट होगा।
यह भी पढ़ें: बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश खत्म, Vivo V30 सीरीज के दो फोन एकसाथ लॉन्च; इतनी है कीमत
मिलेगा OIS सपोर्ट वाला 50MP कैमरा
सामने आया है कि Narzo 70 Pro 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। हालांकि, इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में शामिल बाकी दोनों कैमरा सेंसर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। दावा है कि इसमें पहले के मुकाबले 65 पर्सेंट कम ब्लॉटवेयर मिलेंगे और एयर जेस्चर का सपोर्ट दिया जाएगा।
सस्ते फोन में पहली बार ऐसे गजब फीचर्स! 90Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी
ऐसे होंगे फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो Realme Narzo 70 Pro 5G में 16MP सेल्फी कैमरा अलावा बैक पैनल पर 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ इसमें 67W सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।