Realme Narzo 70-Pro 5G smartphone will be launched on March 19 | रियलमी नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन 19 मार्च को लॉन्च होगा: हाथ के इशारों से चलेगा फोन, 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलेगा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चायनीज टेक कंपनी रियलमी 19 मार्च को भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 OIS कैमरा, 6.7 इंच का डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी कंपनी दे सकती है।

इस स्मार्टफोन में 1/1.56 इंच डायमेंशन का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन एयर गेस्चर फीचर से लैस है। इसके इस्तेमाल से यूजर फोन को बिना हाथ में लिए या टच किए ऑपरेट कर पाएंगे।

एयर गेस्चर फीचर से फोन को बिना टच किए कुछ फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है।

एयर गेस्चर फीचर से फोन को बिना टच किए कुछ फंक्शन को ऑपरेट किया जा सकता है।

कंपनी ने लॉन्च डेट साथ इसके कुछ लिमिटेड फीचर्स शेयर किए हैं। हालांकि, कई टेक वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है। उन्हीं के आधार पर हम आपके साथ नारजो 70-प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं…

रियलमी नारजो 70-प्रो 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : रियलमी के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डिस्प्ले कंपनी दे सकती है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स होगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए नारजो 70-प्रो 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP का सोनी IMX890 OIS कैमरा दे सकती है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा कंपनी दे सकती है।
  • रैम और स्टोरेज : स्टोरेज और रैम के लिए कंपनी नारजो 70-प्रो में दो ऑप्शन दे सकती है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कंपनी दे सकती है।
  • प्रोसेसर: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
  • बैटरी : नारजो 70-प्रो 5G में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *