नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने आज यानी 14 दिसंबर को भारत में ‘रियलमी C67 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है , जिसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹13,999 और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹14,999 रखी है।
कंपनी ने बजट सेगमेंट वाले इस स्मार्टफोन में आईफोन में दिए जाने वाला ‘डायनामिक आइलैंड’ जैसा फीचर दिया है। रियलमी ने इस फीचर को ‘मिनी कैप्सूल 2.0’ नाम दिया है। इसमें बैटरी, चार्जिंग स्टेटस के साथ नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 6nm पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसे मोस्ट पावरफुल 5G चिपसेट बताया है।

रियलमी C67 5G : स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले : रियलमी C67 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 45Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगी।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा + 2MP का का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 29 मिनट में 1% से 50% चार्ज हो जाएगी।
- कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, 3.5 मिमी हेडसेट जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट देगी कंपनी
फोन में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने अगले दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट देने का वादा किया है।
रियलमी C67 5G : अवेलेबिलिटी
रियलमी C67 5G स्मार्टफोन 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पहली सेल में अवेलेबल होगा। 20 दिसंबर से फोन सभी के लिए अवेलेबल हो जाएगा।