realme 12 pro series 5g more than 150k units sold during first sale – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

रियलमी की नई स्मार्टफोन सीरीज- Realme 12 Pro Series 5G ने जबर्दस्त रिकॉर्ड बनाया है। 25 से 35 हजार रुपये के बीच के सेगमेंट में आने वाली इस सीरीज के फोन्स को इंडियन यूजर्स का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। यही कारण है कि पहली सेल में ही इस सीरीज के 1.50 लाख से ज्यादा फोन बिक गए। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- Realme 12 Pro+ 5G और Realme 12 Pro 5G ऑफर कर रही है। इनकी सेल 6 फरवरी को शुरू हुई थी। सीरीज के प्रो वेरिएंट की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये और प्रो+ वेरिएंट की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इन फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल तक के सेल्फी कैमरा, फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर के साथ कई धांसू फीचर ऑफर कर रही है। 

रियलमी 12 प्रो सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस सीरीज के फोन्स में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रो+ वेरिएंट में 24जीबी तक की वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर रियलमी 12 प्रो+ अड्रीनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट दिया गया है। वहीं, बेस वेरिएंट में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दे रही है। दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करते हैं। 

इन फोन्स का डिस्प्ले एक जैसा ही है। इनमें आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह OLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स तक का है। कैमरा की बात करें, तो सीरीज के प्लस वेरिएंट में आपके एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 

15 हजार से कम में खरीदें मोटो, रियलमी और पोको के फोन, ऑफर 15 फरवरी तक

वहीं, सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। बेस वेरिएंट का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IP65 रेटिंग वाले इन फोन में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ Hi-Res ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। 

(Photo: smartworld)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *