realme 12 pro 5g and realme 12 pro plus 5g set fastest sales record in above 30K price segment in india – Tech news hindi

Realme 12 Pro Series ने आते ही भारतीय बाजार में तहलका मचा दिया है और भारतीय ग्राहक इसे खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। रियलमी ने इस हफ्ते की शुरुआत में, Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को भारत में लॉन्च किया था। वैसे तो नए स्मार्टफोन की पहली ओपन सेल 6 फरवरी 2024 को शुरू होने वाली है, लेकिन अर्ली एक्सेस सेल पहले ही लाइव हो चुकी है। अब, कंपनी ने घोषणा की है कि Realme 12 Pro सीरीज ने भारत में अपने प्राइस सेगमेंट में सबसे तेज बिकने का रिकॉर्ड बनाया है।

खुद कंपनी ने दी जानकारी

बता दें कि, 5999 रुपये तक के बेनिफिट्स की घोषणा के तुरंत बाद नए डिवाइसेस के लिए प्री-ऑर्डर लाइव हो गए थे। एक ट्वीट में, रियलमी ने बताया कि लेटेस्ट फोन काफी लोकप्रिय थे क्योंकि उन्होंने भारत में बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। Realme 12 Pro सीरीज ने अपनी अर्ली एक्सेस सेल के दौरान, 30,000 रुपये से ज्यादा के प्राइस सेगमेंट में सबसे तेजी से बिकने वाले फोन का रिकॉर्ड हासिल किया है। 

हालांकि, कंपनी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कोई ऑफिशियल सेल्स नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यह Realme 11 Pro 5G जैसी ही स्पीड बनाए रखने में कामयाब रहा, जिसने पहले 20,000 रुपये से 30,000 रुपये की प्राइस रेंज में फर्स्ट सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन का रिकॉर्ड बनाया था।

75 करोड़ टेलीकॉम ग्राहक खतरे में, आधार से लेकर फोन नंबर तक सब लीक; ऐसे रहे सेफ

Realme 12 Pro की खासियत

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 2160 हर्ट्ज PWM डिमिंग और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले है। Realme 12 Pro स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जबकि प्रो प्लस मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। दोनों फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये मॉडल एंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड Realme UI 5.0 कस्टम स्किन आउट ऑफ बॉक्स पर चलते हैं।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

ऑफिशियल साइट के अनुसार, Realme 12 Pro 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये जबकि  8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। Realme 12 Pro+ 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये जबकि 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। दोनों ही मॉडल फोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर  बेज कलर में आता है। ऑफर के बाद, इन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

200 इंच का 4K TV बनाएगा यह छोटू डिवाइस, साउंड भी दमदार; मिल रहा ₹4450 सस्ता

कंपनी का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *