Realme 12 Pro 12GB RAM variant launched in India check price specs offer – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Realme 12 Pro के नए 12GB रैम वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. याद के तौर पर बता दें कि फोन को 8GB/128GB और 8GB/256GB वाले वेरिएंट्स में जनवरी में लॉन्च किया गया था. इस नए रैम वेरिएंट में रैम के अलावा बाकी स्पेसिफिकेशन्स फोन के पहले जैसे ही होंगे. ये फोन Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Realme 12 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 28,999 रुपये रखी गई है. इस वेरिएंट को ग्राहक 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. इस वेरिएंट की बिक्री रियलमी की साइट और फ्लिपकार्ट से की जाएगी. पहली सेल में ग्राहक HDFC ICICI, Axis और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए फोन पर 4,000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. वहीं, पुराने 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB/256GB वेरिएंट की बिक्री 26,999 रुपये में की जाती है.

ये भी पढ़ें: छुपा रुस्तम निकला Samsung, चुपके से लॉन्च कर दिया 6000mAh बैटरी वाला फोन, मिलते हैं 3 दमदार कैमरे

Realme 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme 12 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 nits ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में Adreno 710 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है.

ये हैंडसेट Android 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए 5G, WiFi 6 802.11, ब्लूटूथ 5.2, GPS, Glonass, Beidou, Galileo और USB 2.0 का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP सेल्फी के लिए मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है. साथ ही यहां 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *