realme 12 plus 5g smartphone featuring 50mp camera and 67w charging launched – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

रियलमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन- Realme 12+ 5G को लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी 12 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा से लैस है। इसमें कंपनी 120Hz का जबर्दस्त डिस्प्ले भी दे रही है। फोन को सिंगल वेरिएंट- 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन- पायनियर ग्रीन और नैविगेटर बेज में आता है। इसकी एंट्री अभी इंडोनेशिया में हुआ है। भारत में यह फोन 6 मार्च को लॉन्च होगा। इंडोनेशिया में इसकी कीमत Rp 4,199,000 (करीब 22,200 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ रेनवॉटर स्मार्ट टच डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी रियल और 8जीबी वर्चुअल रैम से लैस है। इससे इसकी टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट ऑफर कर रही है।  

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50MP के Sony LYT 600 सेंसर के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 

JioTV प्रीमियम वाले 3 धांसू प्लान, एक साल तक वैलिडिटी, 14 OTT और 5G डेटा भी फ्री

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दे रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *