realme 12 5g launching on 6th march along with realme 12 plus 5g pre booking starts today – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

रियलमी 6 मार्च को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 12+ 5G को लॉन्च करने वाला है। इसी बीच कंपनी कन्फर्म किया है कि 6 मार्च को होने वाले इवेंट में Realme 12 5G भी लॉन्च होगा। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म करने के साथ यह भी बताया कि फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा। इस फोन में आपको अपकमिंग रियलमी 12+ की तरह फ्लैट एज डिजाइन भी देखने को मिलेगा। रियलमी 12+ की तरह रियलमी 12 भी सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग आज (29 फरवरी) दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही है।

8जीबी रैम के साथ मिलेगा डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट

रियलमी 12 5G कंपनी की नई सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। इस फोन का मॉडल नंबर RMX3999 रुपये है। इसे हाल में मलेशिया की SIRIM सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 8जीबी रैम और डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट देने वाली है। गीकबेंच के अनुसार यह फोन प्री-इंस्टॉल्ड ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस के साथ आ सकता है। 

20 हजार रुपये से कम में सोनी सेंसर और OIS

FCC ने भी रियलमी 12 5G को सर्टिफाइ कर दिया है। इस लिस्टिंग की मानें को कंपनी इस फोन में 4880mAh की बैटरी देने वाली है, लेकिन फोन को 5000mAh बैटरी वाला बता कर मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में हल्का सा हिंट भी दिया है। रियलमी का दावा है कि यह फोन 20 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में सोनी सेंसर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) ऑफर करने वाला पहला फोन होगा। फोन के लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके फीचर्स के बारे में और डीटेल जानकारी देगी।  

वॉट्सऐप में आया एक और शानदार फीचर, लंबे समय से यूजर्स को था इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *