नई दिल्ली. Realme ने NARZO 70 5G स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस फोन पर एक ऑफर की घोषणा की है जिससे 11 जुलाई से 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के जरिए ग्राहक फओन को को 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसके अलावा ग्राहक फोन पर 3 महीने के नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा भी उठा सकते हैं. Realme NARZO 70 5G पर ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा रियलमी की वेबसाइट और अमेजन से उठा सकते हैं.
ग्राहक 11 जुलाई से अमेजन और रियलमी की वेबसाइट से Realme NARZO 70 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये की जगह 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह 8GB + 128GB वेरिएंट को 16,999 रुपये की जगह 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को यहां 3 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा मिलेगा.
Realme Narzo 70 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 70 5G ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ 8GB तक रैम ग्राहकों को मिलेगा. ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है पहला 128GB और दूसरा 256GB स्टोरेज. इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए और बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. ये डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है.
ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग बेस्ड Realme UI पर चलता है. इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है. इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 19:06 IST