RCB won Womens Premier League 2024 trophy beat delhi capitals in final by 8 wickets delhi vs rcb full highlights

RCB Won IPL 2024 Title: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आज का दिन बेहद खास है. आरसीबी ने आज खिताब न जीत पाने का 16 साल का सूखा खत्म कर दिया. आरसीबी के लिए जो काम विराट कोहली नहीं कर सके, वो स्मृति मंधाना ने कर दिया. मंधाना ने आरसीबी को महिला प्रीमियर लीग का खिताब जिता दिया. फाइनल मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली को 8 विकेट से रौंदा. 

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 114 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे स्मृति मंधाना की टीम ने बेहद आसानी से सिर्फ दो विकेट खोकर 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए मंधाना ने 31, सोफी डिवाइन ने 32 और एलिसे पेरी ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली. 

शानदार शुरुआत के बाद फुस्स हो गई दिल्ली कैपिटल्स 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पावरप्ले में ही स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया था. एक समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 6 ओवर में बिना किसी विकेट के 61 रन था, लेकिन फिर आरसीबी की गेंदबाजों ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया और पूरी दिल्ली की टीम को 113 रनों पर ढेर कर दिया. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनक्स ने 3 विकेट झटके. सोफी मोलिनक्स ने एक ओवर में ही दिल्ली को तीन झटके दिए थे. 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद धीमी रही. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में बैंगलोर का स्कोर बिना किसी विकेट के सिर्फ 25 रन था. हालांकि, इसके बाद मंधाना और डिवाइन ने गियर बदले और तेजी से रन बनाए. मंधाना ने 39 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31, सोफी डिवाइन 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 32 और एलिसे पेरी 37 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. उनके साथ ऋचा घोष 14 गेंद में 17 रनों पर नाबाद लौटीं. इस तरह आरसीबी ने 19.3 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.  

यह भी पढ़ें-

WPL 2024: RCB के लिए ऐतिहासिक दिन, 16 साल बाद जीता खिताब; फाइनल में दिल्ली को रौंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *