07:39 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score : सोफी डिवाइन आउट
आरसीबी को पहला झटका सोफी डिवाइन के रुप में लगा है। स्टार ऑलराउंडर एक रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उन्हें ग्रेस हैरिस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। फिलहाल क्रीज पर कप्तान मंधाना और सब्बिनेनी मेघना नाबाद खेल रही हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 19/1 है।
07:28 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score : आरसीबी की पारी शुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (आरसीबी) की पारी की शुरुआत हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर सोफी डिवाइन उतरी हैं। पहले ओवर में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिए हैं।
07:05 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, साइमा ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, शोभना आशा, रेणुका ठाकुर सिंह
07:02 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score :यूपी ने टॉस जीतकर आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आरसीबी अपने होमग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ बड़ा स्कोर तैयार करना चाहेगी।
🚨 Toss Update 🚨@UPWarriorz have elected to bowl against @RCBTweets
Match Centre 💻📱 https://t.co/kIBDr0FhM4#TATAWPL | #RCBvUPW pic.twitter.com/g8OwihtoqD
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2024
06:48 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score : दोनों टीमों का कैसा रहा रिकॉर्ड
आरसीबी के लिए 2023 सीजन बेहद खराब रहा था। टीम पांच टीमों के बीच चौथे स्थान पर रही थी। मंधाना की अगुआई में बैंगलोर ने आठ में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की थी। पिछले सीजन आरसीबी ने अपने शुरू के लगातार पांच मुकाबले गंवाए थे। कप्तान मंधाना के लिए भी पिछला सीजन खराब रहा था। वह 18.62 की औसत से सिर्फ 149 रन बना सकी थीं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन का रहा था।
वहीं, यूपी वॉरियर्स की बात करें तो उनके लिए पिछला सीजन मिला जुला रहा था। टीम ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने आठ में से चार मैच जीते थे और इतने ही मैचों में उन्हें हार मिली थी। हीली की कप्तानी में यूपी की टीम एलिमिनेटर में पहुंची थी, जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने 72 रन से शिकस्त दी थी। ताहिला मैक्ग्रा टीम के लिए हाईएस्ट स्कोरर रही थीं। उन्होंने आठ पारियों में 302 रन बनाए थे। इनमें चार अर्धशतक शामिल है। वहीं, ग्रेस हैरिस ने गेंद और बल्ले, दोनों से कमाल दिखाया था। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने 16 विकेट झटके थे।
05:43 PM, 24-Feb-2024
RCB vs UPW Live Score : महिला प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में आरसीबी को लगा पहला झटका, एक रन बनाकर सोफी लौटीं
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर (आरसीबी) और यूपी वॉरियर्स (यूपीडब्ल्यू) के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे से इस मुकाबले की शुरुआत होगी। लीग के पिछले संस्करण में दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ था। पहले मैच में यूपी की टीम ने स्मृति मंधाना की टीम को करारी शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरी बार आरसीबी ने यूपी से बदला लेते हुए उन्हें करारा झटका दिया था। आज एक बार फिर दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी।