RCB Vs SRH IPL LIVE Score 2024 Update; Virat Kohli | Pat Cummins – Dinesh Karthik Siraj | IPL-2024 में आज RCB vs SRH: बेंगलुरु महज एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे; हैदराबाद चौथे नंबर पर

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 30वें मुकाबले में आज रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

बेंगलुरु का यह 7वां मैच रहेगा। टीम 6 मैच में से महज 1 जीत के बाद 2 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। दूसरी ओर हैदराबाद का छठा मैच होगा। टीम 5 में से 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है।

हेड टु हेड में आगे हैदराबाद
IPL में बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए। 10 में RCB और 12 में SRH को जीत मिली। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। बेंगलुरु में दोनों टीमों के बीच कुल 8 मैच खेले गए। 5 में बेंगलुरु और दो में हैदराबाद को जीत मिली। यहीं पर एक मैच बेनतीजा रहा था।

विराट कोहली लीग के टॉप स्कोरर
RCB का खराब फॉर्म जारी है। टीम 6 में से अब तक 5 मुकाबले हार गई है। बेंगलुरु को पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स को हराया। उसके बाद टीम लगातार चार मैच हारी। टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7 विकेट, लखनऊ सुपरजायंट्स ने 28 रन, राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट और मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से हराया।

टीम के टॉप रन स्कोरर स्टार बैटर विराट कोहली हैं। वह इस सीजन लीग के भी टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 319 रन बनाए हैं। बॉलिंग में यश दयाल टॉप पर हैं। उन्होंने 5 विकेट लिए हैं।

SRH के कप्तान पैट कमिंस टीम के टॉप विकेट टेकर
हैदराबाद अपने 5 में से 3 मैच जीत गई है। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 रन से हराया। टीम ने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 31 रन से हराया। तीसरे मैच में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मात दी। टीम ने चौथे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को और पांचवें मैच में पंजाब किंग्स को हराया।

टीम के लिए हेनरिक क्लासन ने सबसे ज्याद रन बनाए हैं, उनके नाम 186 रन हैं। कप्तान पैट कमिंस टॉप विकेट टेकर हैं, उनके नाम 6 विकेट हैं।

पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। यहां गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती। यहां अब तक IPL के 91 मैच खेले गए। 38 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 49 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां 4 मैच बेनतीजा भी रहे।

वेदर कंडीशन
बेंगलुरु का मौसम अभी काफी गर्म होने लगा है। सोमवार को बेंगलुरु में बारिश होने संभावना नहीं है। मैच वाले दिन यहां अधिकतर बादल छाए रहेंगे और बहुत गर्मी रहेगी। टेम्परेचर 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सौरव चौहान।

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितिश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।
इम्पैक्ट प्लेयर : जयदेव उनादकट।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *