RCB Vs PBKS Match Moments virat kohli | मैदान में घुसा फैन, कोहली के पैर छुए: कार्तिक ने चौका लगाकर मैच जिताया, रावत ने पकड़ा एक हाथ से कैच; टॉप मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के छठे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु ने 177 रन का टारगेट 4 बॉल शेष रहते 6 विकेट पर हासिल कर लिया।

बेंगलुरु से ओपन करने उतरे विराट कोहली ने 49 बॉल पर 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। स्टेडियम में एक फैन अंदर घुस गया, और विराट के पैर पकड़ने लगा। कोहली के अलावा, दिनेश कार्तिक ने 10 बॉल पर नाबाद 28 रन की पारी खेल चौका लगाकर मैच जिताया। RCB Vs PBKS के टॉप मोमेंट्स….

1.प्रभसिमरन सिंह ने हेलिकॉप्टर शॉट खेला
प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स के लिए मैच में 25 रन की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए, जिनमें से एक हेलीकॉप्टर शॉट था। 7वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने मिडिल स्टंप लाइन पर फुलर बॉल फेंकी। प्रभसिमरन सिंह खड़े रहे और गेंद को उसी तरह फ्लिक किया जैसे एमएस धोनी हेलीकॉप्टर शॉट में करते हैं। गेंद प्रभसिमरन के बल्ले से होकर 6 रन के लिए चली गई।

प्रभसिमरन ने 25 रन की पारी में 2 चौके और 2 सिक्स लगाए।

प्रभसिमरन ने 25 रन की पारी में 2 चौके और 2 सिक्स लगाए।

2. रावत ने पकड़ा एक हाथ से कैच
सैम करन ने 23 के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो दिया, यश दयाल की तेज बाउंसर पर अनुज रावत ने स्टंप के पीछे शानदार एक हाथ से उनका कैच लपका। पंजाब की इनिंग्स के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर सैम करन बड़ा स्कोर करना चाह रहे थे, क्योंकि पंजाब को एक मजबूत फिनिश की जरूरत थी। हालांकि, यश दयाल ने उन्हें एक बाउंसर फेंकी, गेंद को हुक करने की कोशिश करने वाले सैम करन के बल्ले का एज लग गया।

ऐसा लग रहा था कि बॉल अनुज रावत के ऊपर से जा रही है, लेकिन विकेटकीपर ने एक हाथ से गेंद को पकड़ने के लिए शानदार जंप ली और कैच पूरा कर लिया।

अनुज रावत ने इनिंग्स में कुल 4 कैच लपके।

अनुज रावत ने इनिंग्स में कुल 4 कैच लपके।

3. बेयरस्टो ने दिया कोहली को जीवनदान
RCB की इनिंग्स की दूसरी बॉल पर ही विराट कोहली को जीवनदान मिल गया। जॉनी बेयरस्टो से उनका कैच छूट गया। कोहली ने RCB के लिए ओपन करते हुए डॉट के साथ पारी की शुरुआत की, इसकी अगली ही गेंद पर उनके ड्राइव करने पर गेंद विराट के बल्ले के किनारे से लगकर स्लिप में गई। वाइड-स्लिप पर तैनात जॉनी बेयरस्टो के पास बॉल आई। हालांकि, बेयरस्टो ने एक्शन लेने देरी हो गई और बॉल उनकी हथेलियों से होकर सीमा रेखा के पार चली गई। कोहली ने PBKS को गलती का भुगतान करने के लिए मजबूर किया क्योंकि उन्होंने RCB को सही शुरुआत दिलाने के लिए करन के उसी ओवर में 3 चौके भी लगाए।

विराट को दूसरा जीवनदान छठे ओवर में आया, सैम करन की बॉल पर कोहली के बल्ले से लगकर बॉल मिडविकेट की ओर गई। वहां खड़े राहुल चहर ने डाइव लगाकर बॉल को एक हाथ से कैच करने की कोशिश की, लेकिन बॉल की स्पीड ज्यादा होने के कारण कैच पूरा नहीं हो सका। .

बेयरस्टो ने कोहली को जीरो के स्कोर पर ही जीवनदान दिया।

बेयरस्टो ने कोहली को जीरो के स्कोर पर ही जीवनदान दिया।

4. स्टेडियम में घुसा फैन, कोहली के पैर छुए
मैच के दौरान एक यंग फैन विराट कोहली से मिलने के लिए सिक्योरिटी को चकमा देकर पिच पर आ गया। घटना तब हुई जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरी पारी में रन-चेज शुरू किया और विराट कोहली स्ट्राइक ले रहे थे। इस दौरान ही एक फैन पिच पर कोहली के पास आया और उनके पैर छूने के बाद उन्हें गले लगा लिया। हालांकि, इस दौरान सुरक्षाकर्मी उस फैन की ओर दौड़े और उसे तुरंत मैदान से बाहर ले गए।

फैन ने कोहली के पैर छुए और फिर गले मिला।

फैन ने कोहली के पैर छुए और फिर गले मिला।

5. कार्तिक ने चौका लगाकर मैच जिताया
मैच के आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक ने चौका लगाकर मैच जिता दिया। आखिरी ओवरप में RCB को जीत के लिए एक ओवर में 10 रन की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह ओवर फेंकने आए। ओवर की पहली बॉल पर दिनेश कार्तिक ने सिक्स लगा दिया। इसके बाद 4 रन की जरूरत थी। एक वाइड हो गई। ओवर की दूसरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी। आखिर में दिनेश कार्तिक ने आगे बढ़कर सामने की ओर शॉट खेला और चौका लगाकर मैच जिता दिया।

दिनेश कार्तिक ने 280 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

दिनेश कार्तिक ने 280 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *