RCB team completely unbalanced|Stuart Broad | RCB की टीम पूरी तरह असंतुलित: ब्रॉड बोले- टीम का बॉलिंग लाइनअप बैटिंग की तरह मजबूत नहीं

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने 29 मार्च, शुक्रवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता से हार के बाद बेंगलुरु को असंतुलित टीम कहा। ब्रॉड ने शुक्रवार को स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए RCB की बॉलिंग पर सवाल उठाए।

कोलकाता ने RCB के घरेलू मैदान पर अपना दबदबा जारी रखते हुए स्टेडियम में लगातार छठी जीत दर्ज की। वे इस सीजन में विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर मैच जीतने वाली पहली बाहरी टीम भी बन गईं।

RCB को सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा क्योंकि KKR ने उसे 7 विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की।

RCB की बॉलिंग उनकी बैटिंग की तरह नहीं – ब्रॉड
ब्रॉड का मानना है कि RCB की गेंदबाजी उनकी बल्लेबाजी की तरह मजबूत नहीं है। ब्रॉड बोले, आप KKR के जीतने पर उनकी तारीफ करेंगे। हालांकि,आपको RCB की गेंदबाजी को भी देखना होगा, जिस तरह KKR ने धीमी पिच पर कटर और स्लो गेंद का यूज किया, वह देखना होगा।

स्लो गेंद के कारण विराट कोहली के लिए भी बैटिंग करना बहुत मुश्किल रहा, जो पूरे समय गेंद को लगातार टाइम करने में सक्षम नहीं थे। वे सिर्फ तेज गेंदबाजों को बेहतर तरीके से खेल पा रहे थे। दूसरी ओर RCB की गेंदबाजी बुरी रही।

ब्रॉड बोले, RCB के साथ ऐसा ही होता है। मुझे लगता है कि कई सालों से उनकी बल्लेबाजी मजबूत रही है, और उनके पास स्टार पावर है, लेकिन फिर भी उनका बॉलिंग लाइनअप उन्हें गेम जिताने में सक्षम नहीं दिखती है। यह थोड़ी असंतुलित टीम लगती है।

विराट ने KKR के खिलाफ 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली।

विराट ने KKR के खिलाफ 59 बॉल पर 83 रन की पारी खेली।

पावरप्ले में RCB के बॉलर्स पर KKR ने किया अटैक
पावर-प्ले में आरसीबी की शानदार शुरुआत के बावजूद पिच धीमी हो गई थी और विराट कोहली समेत बल्लेबाजों को बड़े शॉट लगाने में दिक्कत हो रही थी। कोहली की 83 रन की पारी ने RCB को 182 रन के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि, KKR के सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में 85 रन बनाकर पावर प्ले के अंदर ही आरसीबी के लिए लक्ष्य हासिल कर लिया।

ब्रॉड ने बताया कि RCB के गेंदबाजों ने लेंथ सही नहीं रखी और इसलिए KKR के बल्लेबाजों ने लगातार अटैक किया। KKR के आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने बॉल को लाइन में रखा जिसे RCB के बैटर्स को रोके रखा। वहीं, दूसरी ओर RCB के बॉलर्स ऐसा नहीं कर सके।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *