ravichandran ashwin | ashwin ball tampering allegations TNPL 2025, Dindigul Dragons vs Siechem Madurai Panthers | पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन पर बॉल टैम्परिेंग के आरोप: तमिलनाडु प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी मदुरई पैंथर्स ने शिकायत की; CEO ने सबूत मांगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ravichandran Ashwin | Ashwin Ball Tampering Allegations TNPL 2025, Dindigul Dragons Vs Siechem Madurai Panthers

स्पोर्ट्स डेस्क31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। - Dainik Bhaskar

रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेल रहे हैं।

पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे हैं। ये आरोप तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही मदुरई पैंथर्स की टीम ने लगाए हैं। इतना ही नहीं, फ्रेंचाइजी ने लीग के CEO प्रसन्ना कनन से इस मामले की शिकायत भी की है।

मदुरई पैंथर्स ने शिकायत में कहा- ‘अश्विन और उनकी टीम ने SCF क्रिकेट ग्राउंड पर 14 जून को खेले गए मुकाबले में गेंद से छेड़छाड़ की है। अश्विन और उनकी टीम ने ऐसी तौलियों का उपयोग किया, जिसमें एक विशेष प्रकार का कैमिकल लगा हुआ था। इससे गेंद की स्थिति बदल गई। बल्ले के संपर्क में आने पर गेंद से धातु जैसी आवाज आई। बारबार चेतावनी देने के बाद भी अश्विन और उनकी टीम मानी नहीं।’

उस मुकाबले को डिंडिगुल ड्रैगंस ने 9 विकेट से जीत लिया था। अश्विन को उस मुकाबले में कोई विकेट नहीं मिला था। उन्होंने 49 रनों की पारी खेली थी।

इस मामले पर लीग के CEO प्रसन्ना कनन ने कहा-

QuoteImage

अगर मदुरई पैंथर्स के पास कोई सूबत है तो वे पेश करें। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, जिसें हमने देखा है। हालांकि, 24 घंटे के अंतर शिकायत दर्ज होनी चाहिए, फिर भी हमने शिकायत को मंजूर कर लिया है और उनसे आरोपों को लेकर सबूत पेश करने को कहा है।

QuoteImage

उन्होंने कहा-

QuoteImage

अगर हमें कोई ठोस सबूत मिलते हैं एक स्वतंत्र कमेटी बनाएंगे। अगर सबूत नहीं है तो फिर एक खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना ठीक नहीं है।

QuoteImage

पिछले हफ्ते फील्ड अंपायर्स से बहस की थी 38 साल के रविचंद्रन अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में दूसरी बार विवादों में आए हैं। पिछले हफ्ते उन्हें फील्ड अंपायर से बहस करने के लिए सजा मिली थी। अश्विन ने अंपायर से बहस की थी और फिर गुस्से में अपने ग्लव्स फेंक दिए थे।

अश्विन दिसंबर-2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके

रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे और कहा था, आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *