Site icon News Sagment

Raveena Tandon Visited Somnath Jyotirling Temple With Daughter Rasha Thadani Before Releasing Karrma Calling

Raveena Tandon Visited Somnath Jyotirling Temple With Daughter Rasha Thadani Before Releasing Karrma Calling

Raveena Tandon Visited Somnath Temple: रवीना टंडन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी सीरीज 26 जनवरी, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. अपनी सीरीज की रिलीज से पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन बाबा महादेव का आशीर्वाद लेने सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी राशा थडानी भी उनके साथ मौजूद रहीं.

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में रवीना और उनकी बेटी के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए कई तस्वीरें हैं. वीडियो में रवीना टंडन साड़ी पहने नजर आ रही हैं. गले में हार पहने, कानों में ईयररिंग्स पहने और खुले बालों में एक्ट्रेस काफी अच्छी लग रही हैं. वहीं राशा थडानी गुलाबी रंग का सीट पहने दिख रही हैं जिसे उन्होंने पीले दुपट्टे के साथ पेयर किया है.

वीडियो में दिखीं यात्रा की खास झलकियां
रवीना टंडन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें मंदिर परिसर के अंदर की झलक से लेकर स्थानीय बाजार की खोज और माथे पर शिव का तिलक लगवाने तक की झलकियां मौजूद हैं. सोमनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए इस वीडियो को शेयर कर रवीना ने कैप्शन में लिखा- ‘हर हर महादेव.’

रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अपने वेब शो ‘कर्मा कॉलिंग’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इसके अलावा वे वेलकम फ्रेंचाइजी के तीसरे सीक्वल- ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, राजपाल यादव भी दिखाई देने वाले हैं.

डेब्यू के लिए तैयार हैं राशा
इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी जो 9 फरवरी, 2024 को रिलीज हो सकती है.

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर का चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन! प्रेगनेंसी के बाद घटाया 20 किलो वजन, बोलीं- ‘6 किलो और बाकी हैं’

Exit mobile version