Raveena revealed about daughter Rasha | बेटी राशा को पसंद नहीं रवीना का रील्स बनाना: एक्ट्रेस बोलीं- ‘वॉव’ ट्रेंड वाली वीडियो डिलीट करवाना चाहती थीं

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रवीना टंडन अपनी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ के चलते काफी समय से चर्चा में रहीं। हाल ही एक इंटरव्यू में रवीना ने बेटी राशा थडानी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि राशा का मां रवीना का रील बनाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा- अगर इंस्टाग्राम की बात करें, तो मैं इसमें बहुत बेकार हूं और मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं रील्स बनाते हुए वाकई बहुत गलतियां करती हूं। जब मेरी टीम मुझसे रील पोस्ट करने के लिए कहती है, तो मैं कोई मजेदार रील सिलेक्ट करती हूं, क्योंकि मुझे ऐसी ही रील्स पसंद आती हैं।

‘जस्ट लुकिंग लाइक आ वॉव’ ट्रेंड पर रवीना ने बनाई थी रील

रवीना ने कहा- मैं एक एक्टर हूं, लेकिन ज्यादा कुछ सोचे बिना मैं इस तरह की रील्स बनाती हूं। तब मेरी बेटी राशा मुझसे कहती हैं- मम्मा, आप ये रील्स नहीं बना सकतीं, ये अच्छी नहीं हैं। हालांकि, मुझे रील्स बहुत पसंद आती हैं। रवीना ने आगे बताया कि कुछ महीने पहले जब ‘जस्ट लुकिंग लाइक आ वॉव’ ट्रेंड चला था तो मैंने भी इस पर रील बनाई थी।

वो रील राशा को पसंद नहीं आई और उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम से हटाने के लिए कहा। हालांकि, तभी इस ट्रेंड पर दीपिका ने भी रील बनाई। मैंने राशा को दीपिका का रील भेजा और कहा- देखो, हर कोई इसे बना रहा है, सिर्फ इसलिए कि दीपिका ने इसे बनाया तो ये फेमस है। जब मैंने इसे बनाया था, तो यह खराब था?

रवीना मे कहा- मुझे ऐसी मजेदार रील्स बनाने में बहुत मजा आता है। मैं हमेशा रील्स नहीं बनाती हूं। जब कोई रील इतनी मजेदार हो कि मैं हंसते-हंसते गिर जाऊं, तो मुझे लगता है कि मुझे ये बनाना चाहिए।

रवीना को आखिरी बार वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में देखा गया था और उनकी पाइपलाइन में बिनॉय गांधी की घुड़चड़ी और मल्टी-स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसे रोमांचक प्रोजेक्ट भी हैं। वहीं राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक्शन-एडवेंचर फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *