अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर रश्मिका ने फैंस को एक तोहफा दिया है। पुष्पा 2: द रूल के मेकर्स ने फिल्म से रश्मिका का पहला लुक जारी किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। पुष्पा 2: द रूल में रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी।
Wishing the 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏’𝒔 𝒉𝒆𝒂𝒓𝒕𝒕𝒉𝒓𝒐𝒃 ‘Srivalli’ aka @iamRashmika a very Happy Birthday 🫰🏻#Pushpa2TheRuleTeaser on April 8th 🔥#PushpaMassJaathara 💥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/AnsbEXZqJT
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2024
पोस्टर में रश्मिका श्रीवल्ली के किरदार में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, हरे रंग की साड़ी पहने हुए रश्मिका का लुक बेहद प्यारा नजर आ रहा है। माथे पर लाल कुमकुम, आंखों पर काजल और गहनों के साथ श्रीवल्ली का लुक बेहद आकर्षक नजर आ रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।