ranvir shorey accused mahesh bhatt for manipulating him during dating pooja bhatt talked about sushant singh rajput | रणवीर शौरी ने महेश भट्ट पर लगाया वरगलाने का इल्जाम, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बोले

Ranvir Shorey On Mahesh Bhatt: रणवीर शौरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज सनफ्लावर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्होंने महेश भट्ट के साथ अपने तब के रिश्ते को लेकर बात की है जब वो डायरेक्टर की बेटी पूजा भट्ट को डेट कर रहे थे. रणवीर ने महेश भट्ट पर उन्हें वरगलाने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक्टर ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी बात की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रणवीर ने कहा- ‘मेरे मन में मिस्टर भट्ट के लिए बहुत इज्जत थी. जब तक कि उनकी बेटी पूजा भट्ट से मिलने के दौरान नाकामी नहीं हुई. तब मैंने देखा कि वाकई में मेरे मन में उनके लिए जो भी इज्जत थी, उसका इस्तेमाल मुझे वरगलाने के लिए किया जा रहा था. बहुत ही दोगला बर्ताव चल रहा है.’ शौरी ने आगे कहा- ‘और फिर कुछ साल बाद सुशांत के साथ यह घटना घटी और तब मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिए. लेकिन यह सब है.’

‘किसी के खिलाफ ग्रुप बनाना…’
रणवीर शौरी ने कहा- ‘आप फिल्म इंडस्ट्री में किसी से भी पूछें, किसी से भी, उनमें से ज्यादातर इसे ऑफ रिकॉर्ड कहेंगे, मैं इसे ऑन रिकॉर्ड कह सकता हूं, मुझे कोई इशू नहीं है. यह पूरी तरह से होता है, आप जानते हैं, किसी के खिलाफ ग्रुप बनाना, उन्हें कोहनी मारना, किसी के पैर की उंगलियों पर खड़ा होना, किसी के करियर को बर्बाद करना, ऐसा होता है. यह एक फैक्ट है. यह राजनीति, कॉर्पोरेट और मीडिया में भी होता है. लेकिन यह हिस्सा ग्लैमरस नहीं है.’

सुशांत सिंह राजपूत के साथ थी ऐसी बॉन्डिंग
इंटरव्यू के दौरान रणवीर शौरी ने सुशांत सिंह राजपूत संग अपने रिश्ते पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि हम करीब थे, लेकिन हम दोस्त थे. हमने साथ काम किया. वह कई बार घर आए थे और ‘सोनचिरैया’ की दो महीने की लंबी शूटिंग के दौरान हम काफी अच्छे दोस्त हो गए. हम फिजिक्स को लेकर एक-दूसरे से जुड़े क्योंकि हम दोनों को फिजिक्स पसंद है. हमने इस पर काफी बातचीत की.’

ये भी पढ़ें: कृति खरबंदा ने ससुराल में बनाया हलवा, शेयर की पहली रसोई की झलकियां तो फैंस बोले- ‘कढ़ाई इनकी भी काली है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *