Ranveer Singh with Johnny Sins | रणवीर सिंह ने जॉनी सिन्स के साथ लॉन्च किया बोल्‍ड केयर का कैंपेन

Ranveer Singh with Johnny Sins

Loading

Ranveer Singh with Johnny Sins: भारत के नंबर 1 सेक्‍सुअल हेल्‍थ एवं वेलनेस ब्राण्‍ड बोल्‍ड केयर ने अपने अनूठे और हाजिर जवाबी से भरपूर कैंपेन #TakeBoldCareOfHer को लॉन्च किया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह इसके को-फाउंडर हैं। रणवीर पर्दे के पीछे से इस ब्रांड के साथ एक साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे थे। इस कैंपेन के साथ बोल्‍ड केयर पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर होने वाली बातचीत को आम बनाना चाहता है। बोल्‍ड केयर का यह तरीका इसमें बदलाव करने के लिये है कि समाज पुरुषों की यौन स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बंधी समस्‍याओं पर कैसे चर्चा करता है। यह तरीका बताता है कि ऐसी समस्या बहुत आम होती हैं, लेकिन उन्हें आसानी से हल भी किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *