Ranveer Singh with Johnny Sins: भारत के नंबर 1 सेक्सुअल हेल्थ एवं वेलनेस ब्राण्ड बोल्ड केयर ने अपने अनूठे और हाजिर जवाबी से भरपूर कैंपेन #TakeBoldCareOfHer को लॉन्च किया है। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह इसके को-फाउंडर हैं। रणवीर पर्दे के पीछे से इस ब्रांड के साथ एक साल से भी ज्यादा समय से काम कर रहे थे। इस कैंपेन के साथ बोल्ड केयर पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर होने वाली बातचीत को आम बनाना चाहता है। बोल्ड केयर का यह तरीका इसमें बदलाव करने के लिये है कि समाज पुरुषों की यौन स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं पर कैसे चर्चा करता है। यह तरीका बताता है कि ऐसी समस्या बहुत आम होती हैं, लेकिन उन्हें आसानी से हल भी किया जा सकता है।
इस कैंपेन में इंटरनेट की मशहूर हस्ती जॉनी सिन्स भी हैं। किसी भारतीय ब्रांड के लिये यह उनका पहला विज्ञापन होगा। ब्राण्ड फिल्म में भारतीय टेलीविजन पर देखे जाने वाले आम ड्रामा की कॉमिकल पैरोडी है। यह पैरोडी दर्शकों को लोट-पोट कर देगी। इसमें बड़ी ही कुशलता से मुद्दे का हल निकाला जाता है। मजाकिया सीन्स उसे सामान्य बना देते हैं और वैज्ञानिक आधार पर प्रमाणित एक समाधान पेश किया जाता है। इस विज्ञापन को तन्मय भट्ट, देवैया बोपन्ना और उनकी टीम ने लिखा है और अयप्पा केएम ने इसका निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें
तन्मय और अयप्पा इससे पहले भी कई सफल ऐड कैम्पेन्स पर साथ काम कर चुके हैं, इसमें राहुल द्रविड़ का क्रेड विज्ञापन भी शामिल है। ब्राण्ड फिल्म का निर्माण अर्ली मैन फिल्म्स ने किया है, जो कि देश के प्रमुख एड प्रोडक्शन हाउस में से एक है। बोल्ड केयर के को-फाउंडर रजत जाधव ने इस कैंपेन के अभिनव तरीके पर अपनी बात रखते हुए कहा: ‘‘ #TakeBoldCareofHer के साथ हम भारत में पुरुषों के यौन स्वास्थ्य से जुड़े वर्जनाओं को दूर करना चाहते हैं। इस क्षेत्र में हम हमेशा से कैटगरी बनाना चाहते थे और यौन स्वास्थ्य पर खुली बातचीत शुरू करना चाहते थे।
हम विज्ञान पर आधारित समाधान देकर पुरुषों को यौन स्वास्थ्य की चिंताओं से उभारना चाहते हैं।’’ बोल्ड केयर के को-फाउंडर रणवीर सिंह ने कहा: ‘‘ मैं अपने प्रभाव से जागरूकता पैदा करना और सकारात्मक असर डालना चाहता हूँ। बोल्ड केयर कैंपेन सिर्फ बातचीत से बढ़कर है; यह एक मिशन है, जिसके साथ मैं गहराई से जुड़ा हूँ। हम पुरुषों के यौन स्वास्थ्य पर सोच में बदलाव लाना चाहते हैं। हम बेहतरीन समाधानों से देश में लाखों जिंदगियों पर सकारात्मक असर डालना चाहते हैं।’’