Ranveer Singh Viral Ad: रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स अपने हालिया एड की वजह से खबरों में बने हैं. ये एड इरेक्टाइल डिसफंक्शन को लेकर था. इस एड को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. कुछ लोगों को एड बिल्कुल पसंद नहीं आया है. टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी गुस्सा जाहिर किया था. अब टीवी के एक्टर करण कुंद्रा और सुधांशू पांडे ने भी रिएक्ट किया है.
सुधांशू पांडे और करण कुंद्रा ने किया रिएक्ट
अनुपमा में वनराज का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशू पांडे ने रणवीर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा- बालकनी और ग्राउंड के बीच में कितनी दूरी थी? वहीं करण कुंद्रा ने रणवीर की तारीफ करते हुए लिखा- Krazzy Kollab. हमें नहीं पता था कि हमें इसकी जरुरत थी. सभी एड्स का बाप है. शाबाश बाबा. मेन्स की सेक्सुअल हेल्थ के बारे में बात करना जरुरी है. करण ने रणवीर की पोस्ट पर भी कमेंट कर लिखा- Hahahahahhaah killed it
रश्मि देसाई ने जाहिर किया था गुस्सा
बता दे कि रणवीर के इस एड को टीवी की स्टाइल में बनाया गया था. इस एड को लेकर रश्मि की शिकायत थी कि टीवी इंडस्ट्री का मजाक क्यों बनाया जा रहा है. रश्मि ने लिखा था- मैंने रीजनल सिनेमा के बीद टीवी में काम शुरू किया था. इसे छोटा पर्दा कहते हैं. मुझे ये एड पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए अपमानजनक लगा. हमें हमेशा छोटा महसूस कराया गया. हम टीवी पर ये सब नहीं दिखाते हैं. ये बड़ी स्क्रीन्स पर ही दिखाया जाता है. रियलिटी दिखाइए पर ये तरीका सही नहीं. मुझे ये थप्पड़ की तरह लगा है.
एड की आलोचना करने के बाद रश्मि ने एक इंटरव्यू में ये साफ किया था कि उन्हें रणवीर सिंह से दिक्कत नहीं है. लेकिन वो कॉन्सेप्ट से खुश नहीं हैं.
बता दें कि वहीं बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स ने रणवीर की तारीफ भी की थी. अर्जुन कपूर ने लिखा था-बाबा आप बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं इसे करने के लिए. नील नितिन मुकेश और प्रियंका चोपड़ा ने भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें- Rakul Preet Singh और जैकी भगनानी करेंगे इस लग्जरी होटल में शादी, जानें कितना है एक रात का खर्च