1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
10 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी हुई। मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में हुई सेरेमनी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। राधिका मर्चेंट को पॉपुलर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई है। सेरेमनी के बीच ही शिव शक्ति पूजा भी रखी गई थी।
देखिए सेरेमनी की तस्वीरें-
अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में नीता अंबानी ने नीले-हरे रंग का लहंगा पहना था।
सेरेमनी में संजय दत्त पठानी सूट में सेरेमनी का हिस्सा बने।
रणवीर सिंह ने हाथ जोड़कर मीडिया और पैपराजी का अभिवादन किया।
उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे से मिलते हुए आकाश अंबानी।
जान्हवी कपूर मल्टीकलर लहंगे में सेरेमनी में पहुंचीं।
जान्हवी ने मेहंदी सेरेमनी में बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ एंट्री ली।
जवान डायरेक्टर एटली पत्नी के साथ सेरेमनी में पहुंचे।
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर गोल्डन साड़ी में सेरेमनी में पहुंचीं।
अनन्या पांडे ट्रेडिशनल अवतार में सेरेमनी का हिस्सा बनीं।
सेरेमनी में वीर पहाड़िया और दिनेश विजान साथ पहुंचे।
महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी धोनी के साथ सेरेमनी में शामिल हुए।
शनाया कपूर गुलाबी अनारकली में सेरेमनी में शामिल हुईं।
उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ सेरेमनी में पहुंचे।
फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा भी परिवार के साथ सेरेमनी का हिस्सा बने।
सिंगर कैलाश खैर ट्रेडिशनल आउटफिट में एंटीलिया पहुंचे। उन्होंने सेरेमनी में परफॉर्म किया है।
मेहंदी सेरेमनी में अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ पहुंचे।
एंटीलिया को लाइट्स से सजाया गया था।
कपल को आशीर्वाद देने पहुंच सकते हैं PM मोदी
PM मोदी भी अनंत-राधिका के पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो सकते हैं। PM मोदी शनिवार (13 जुलाई) को मुंबई में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी कड़ी में वे BKC स्थित इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी की बिल्डिंग (INS TOWER) के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। यहीं से वे शादी के एक दिन बाद यानी शुभ आशीर्वाद वाले फंक्शन में शिरकत करने के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर निकल सकते हैं। INS टावर से जियो वर्ल्ड सेंटर की दूरी बस चंद कदमों की है।
3 जुलाई से शुरू हुईं शादी की रस्में
अनंत-राधिका की शादी की रस्में 3 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं। सबसे पहले 3 जुलाई को एंटीलिया में मामेरू सेरेमनी रखी गई थी। इसके बाद 5 जुलाई को संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर ने परफॉर्म किया था। चंद घंटों की परफॉर्मेंस के लिए जस्टिन बीबर ने 83 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी हुई थी। सेरेमनी में कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
तस्वीरों में राधिका डिजाइनर अनामिका खन्ना के आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने असली फूलों से बना दुपट्टा कैरी किया।
हल्दी सेरेमनी से पहले और बाद में ओरी, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, अलाविया जाफरी और खुशी कपूर।
सेरेमनी से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सभी मेहमान डांस करते नजर आ रहे हैं।
हल्दी सेरेमनी खत्म होने के बाद सलमान खान को ऑरेंज कुर्ते में स्पॉट किया गया।
सेरेमनी के बाद रणवीर सिंह हल्दी में सने हुए नजर आए।
सेरेमनी में सलमान खान पठानी कुर्ते में पहुंचे थे।
देर रात एंटीलिया से सामने आए एक वीडियो में एक्टर रणवीर सिंह पान खाते नजर आए थे।
इस मौके पर सारा अली खान डिजाइनर मयूर गिरोत्रा के जामदानी लहंगे में पहुंचीं।
अनन्या पांडे ने भी सारा अली खान के साथ पोज दिए।
12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी शादी
अनंत और राधिका 12 जुलाई को मुंबई में शादी करने वाले हैं। अनंत-राधिका की शादी में कई इंटरनेशनल हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी ने पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया को भी शादी का न्योता भेजा है।
शादी के अगले दिन आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के VVIP मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।