मुंबई: पिछले काफी समय से फ्लॉप दर फ्लॉप फ़िल्में दे रहे रणवीर सिंह जबरदस्त डिमांड में बने हुए हैं। इन दिनों रणवीर करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम कर रहे हैं। फिलहाल रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ बिजी रणवीर सिंह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म कर फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ का प्री प्रोडक्शन वर्क पूरा हो चुका है और ये फिल्म अगस्त में फ्लोर पर जा सकती हैं। इस पिक्चर की शूटिंग भारत के अलावा विदेशों में होगी। इसमें 7 महीनों का वक्त लगेगा, यानी मार्च 2025 तक इसे खत्म कर दिया जाएगा।
‘डॉन 3’ की ताजा अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रणवीर को डॉन के किरदार में ढलने के लिए एक वर्कशॉप से गुजरना होगा। रणवीर के लुक टेस्ट के बाद वह फिल्म से जुड़ी एक वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। वह इस फिल्म को एक बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं क्योंकि वह डॉन की तीसरी पीढ़ी होंगे।’ अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद फरहान अगस्त/सितंबर 2024 में डॉन 3 की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।