Ranji Trophy Semi Final 2024 Update; MP Vs Vidarbha | Mumbai Vs Tamil Nadu | रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल…पहला दिन: मध्य प्रदेश के खिलाफ विदर्भ 170 रन पर ऑलआउट, आवेश को 4 विकेट; तमिलनाडु 146 रन पर सिमटी

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणजी ट्रॉफी 2023/24 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार से शुरु हो गए। पहला सेमीफाइनल मध्य प्रदेश Vs विदर्भ और दूसरा मुंबई Vs तमिलनाडु खेला जा रहा है।

पहले दिन मध्य प्रदेश के खिलाफ विदर्भ की पहली पारी 170 रन पर सिमट गई। वहीं दूसरी ओर मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु टीम पहली इनिंग में 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहला सेमीफाइनल: विदर्भ 170 रन पर ऑलआउट
इस सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम का यह निर्णय गलत साबित हुआ, यह टीम पहली पारी में सिर्फ 170 रन ही बना पाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मध्य प्रदेश टीम ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। हिमांशु मंत्री और हर्ष गावली नॉटआउट लौटे। विदर्भ के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा अथर्व तायडे ने 39 रन और यश राठौड़ ने 13 रन बनाए।

विदर्भ की तरफ से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।

विदर्भ की तरफ से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए।

आवेश ने 4 विकेट लिए
मध्य प्रदेश की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान टॉप विकेटटेकर रहे। उन्होंने 4विकेट झटके। कुलवंत खजरोलिया और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अनुभव अग्रवाल और कुमार कार्तिके को 1-1 सफलता मिली।

दूसरा सेमीफाइनल: मुंबई के सामने तमिलनाडु की पहली पारी फेल
दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है। मुंबई के खिलाफ तमिलनाडु टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी। मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने तमिलनाडु पहली पारी में 146 रन पर ही ढेर हो गई। तमिलनाडु की तरफ से टॉप स्कोरर विजय शंकर रहे। उन्होंने 44 रन बनाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 43 रन की पारी खेली।

तुषार देशपांडे को सबसे ज्यादा 3 विकेट
मुंबई की तरफ से पहली पारी में तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान और तनुष कोटियान को 2-2 विकेट मिले। मोहित अवस्थी को एक विकेट मिला। दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं। मुशीर खान और अजित राम नाबाद लौटे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *