- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ranji Trophy Results Update Yash Dhull Removed Captaincy Delhi Lost Match Against Puducherry Yash Dhull Gaurav Yadav Ishant Sharma Navdeep Saini
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कप्तान यश धुल पहले मुकाबले में महज 25 रन ही बना सके। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 23 रन स्कोर किए।
रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले में पुडुचेरी के खिलाफ टीम को भारी हार का सामना करने के कुछ घंटों बाद यश धुल को सोमवार को दिल्ली के कप्तान के पद से हटा दिया गया। उनकी जगह हिम्मत सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है। हम चाहते हैं कि वे एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया। हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह टीम का कप्तान होगा।’
सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम अपने पहले ही मुकाबले में पुडुचेरी से 9 विकेट से हार गई। इस हार से नाराज DDCA (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) ने कप्तान को ही हटा दिया। धुल पिछले हफ्ते टीम के कप्तान चुने गए थे। उन्होंने पिछले सीजन में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।

धुल पिछले हफ्ते टीम के कप्तान चुने गए थे। उन्होंने पिछले सीजन में भी दिल्ली की कप्तानी की थी।
मैच का हाल- खराब रही दिल्ली की बल्लेबाजी, एक भी फिफ्टी नहीं
इस 4 दिनी मुकाबले में पुडुचेरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम पहली पारी में 148 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर पुडुचेरी ने 244 रन बनाते हुए पहली पारी में 96 रनों की बढ़त ली।
पहली पारी में बिखरने वाली दिल्ली की बैटिंग दूसरी पारी में भी निराशाजनक रही। दूसरी पारी में टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में पुडुचेरी को जीत के लिए 49 रन का टारगेट मिला। जिसे पुडुचेरी ने एक विकेट पर हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से इस मुकाबले में एक भी अर्धशतक नहीं आया, जबकि कप्तान यश धुल दोनों पारी मिला कर महज 25 रन ही बना सके। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 23 रन स्कोर किए।

दिल्ली के नए कप्तान हिम्मत सिंह ग्रेवाल को 22 रणजी मैचों का अनुभव है। इसमें उन्होंने 1174 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल है।
गौरव यादव ने लिए 10 विकेट
पुडुचेरी की ओर से गौरव यादव ने कुल 10 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों को आउट किया।
काम नहीं आए ईशांत और सैनी
इस मुकाबले में बैटिंग के साथ दिल्ली की गेंदबाजी भी औसत रही। टीम ने ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी जैसे इंटरनेशनल पेसर्स थे, लेकिन टीम को विकेट नहीं दिला सके। ईशांत शर्मा को एक और नवदीप सैनी को एक विकेट मिला।
अन्य मुकाबले में…
रियान के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद हारा असम
असम के रियान पराग ने सोमवार को रणजी मुकाबले में 155 रन की तुफानी पारी खेली। पराग ने रणजी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बनाया। पराग ने 56 गेंद में सेंचुरी पूरी की। रणजी में फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने 2016 रणजी सीजन में झारखंड के खिलाफ 48 गेंद में शतक जड़ा था।
पराग की इस आतिशी पारी के बावजूद असम को छत्तीसगढ़ के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 327 रन बनाए। पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई असम 159 रन बना कर ऑलआउट हो गया। इस वजह से उन्हें फॉलोअप मिला। असम ने दूसरी पारी खेली और 254 रन बनाए। इसी पारी में पराग का शतक निकला। दूसरी पारी में टीम ने 254 रन बनाए और छत्तीसगढ़ को 87 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम ने बिना विकेट खोए चेज कर लिया। असम को 10 विकेट से हार मिली।