Ranji Trophy Prize Money | रणजी विजेता टीम की होगी बल्ले-बल्ले, MCA ने दोगुनी की इनामी राशि; जानें मुंबई को मिले कितने पैसे

MCA has decided to double the Ranji Trophy prize money.

मुंबई टीम (PIC Credit: BCCI X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: विदर्भ को करारी मात देकर मुंबई (Mumbai vs Vidarbha) ने रणजी (Ranji Trophy 2023-24) का 42वां खिताब अपने नाम किया है। इसी जीत के साथ मुंबई को एक और बड़ा तोहफा मिला है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष अमोल काले और एपेक्स काउंसिल ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी पुरस्कार राशि को दोगुना करने का फैसला किया है। 

दरअसल, एमसीए (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) के सचिव अजिंक्य नाइक ने कहा कि ”एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और एपेक्स काउंसिल ने रणजी ट्रॉफी पुरस्कार राशि को दोगुना करने का फैसला किया है। एमसीए विजेता मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम को पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करेगा। यह एमसीए के लिए एक शानदार वर्ष रहा है क्योंकि एसोसिएशन ने 7 खिताब जीते हैं और हमने बीसीसीआई टूर्नामेंट में सभी आयु समूहों में इसे नॉक आउट चरण में पहुंचाया है।”

जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई ने आठ साल का इंतजार खत्म करते हुए अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करके 42वीं बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता। फाइनल के पांचवें और आखिरी दिन मेजबान ने विदर्भ को 169 रन से हराया। टूर्नामेंट के इतिहास में 90 में से 48वीं बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी।

यह भी पढ़ें

वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए फाइनल का नतीजा लगभग उसी समय तय हो गया था जब विदर्भ को 538 रन का लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य मिला था। विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर (102) और हर्ष दुबे (65) ने खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला पाए और विदर्भ की टीम 368 रन पर ऑलआउट हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *