Ranji Trophy final can be held in Wankhede | वानखेड़े में हो सकता है रणजी ट्रॉफी फाइनल: मुंबई ने 48वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई; विदर्भ-MP में सेमीफाइनल जारी

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 48वीं बार जगह बनाई। टीम ने 41 बार खिताब भी जीता है। - Dainik Bhaskar

मुंबई ने तमिलनाडु को हराकर रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 48वीं बार जगह बनाई। टीम ने 41 बार खिताब भी जीता है।

रणजी ट्रॉफी के 89वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है। होम टीम मुंबई ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर 48वीं बार रणजी के फाइनल में जगह बना ली। वहीं मध्य प्रदेश और विदर्भ टीम के बीच रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है।

वानखेड़े स्टेडियम 2011 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल होस्ट करने के लिए फेमस है। जहां भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी जीती थी। यहीं ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर अपना आखिरी इंटरनेशनल भी मैच खेला था।

MCA अधिकारी फाइनल कराने को तैयार
मुंबइ क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया, ‘वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल कराने के पूरे चांस हैं। आखिरी डिसिजन सेमीफाइनल के चौथे दिन तक आ जाएगा।’

MCA के सेक्रेटरी अजिंक्य नायक ने कहा, ‘वानखेड़े स्टेडियम मुंबई क्रिकेट का घर रहा है। यहां 50 से ज्यादा सालों से मुंबई के होम मैच हो रहे। टूर्नामेंट की अहमियत और मुंबई क्रिकेट कम्यूनिटी को देखते हुए यहां फाइनल कराना बेस्ट डिसिजन होगा।’

वानखेड़े स्टेडियम में 11 बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल आयोजित हुआ है।

वानखेड़े स्टेडियम में 11 बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल आयोजित हुआ है।

मुंबई ने 41 बार जीता है खिताब
मुंबई ने पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मुंबई तीसरे दिन ही मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच गई। शतक बनाने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

मुंबई 48वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंचा है, टीम ने 41 बार खिताब जीता है। हालांकि टीम को आखिरी जीत 2015-16 के सीजन में मिली। 2021-22 के सीजन में टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई ने तमिलनाडु को पहले सेमीफाइनल में पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मुंबई ने तमिलनाडु को पहले सेमीफाइनल में पारी और 70 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

मध्य प्रदेश से फिर हो सकता है सामना
मुंबई को रणजी ट्रॉफी फाइनल में एक बार फिर मध्य प्रदेश के सामने खेलना पड़ सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एमपी टीम विदर्भ को नागपुर में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में हरा दे।

सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 343 रन बना लिए। टीम की कुल बढ़त 261 रन की हो चुकी है। पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 252 और विदर्भ ने 170 रन बनाए थे। मंगलवार को चौथे दिन का खेल होगा।

मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच नागपुर में रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है।

मध्य प्रदेश और विदर्भ के बीच नागपुर में रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है।

IPL के कारण फैसला लेने में समय लगा
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई में रणजी फाइनल कराने का फैसला IPL के कारण टाला गया था। क्योंकि वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के होम मैच होने हैं। लेकिन रणजी का फाइनल 15 से 19 मार्च तक ही चलेगा। जबकि मुंबई में IPL का पहला मैच एक अप्रैल को होना है।

रणजी फाइनल और मुंबई में पहले IPL मैच के बीच 12 दिन का गैप रहेगा। इसी गैप के कारण अब वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल हो सकता है। इससे पहले वानखेड़े में 11 बार रणजी का फाइनल खेला गया। इस बार टूर्नामेंट का 89वां संस्करण खेला जा रहा है। टू्र्नामेंट की शुरुआत 1934 में हुई थी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *