Ranji Trophy Final 2024 | रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी दिन बढ़ेंगी विदर्भ की मुश्किलें, मुंबई का साथ देने आज मैदान पर उतरेंगे श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer in Ranji trophy

श्रेयस अय्यर (फाइल फोटो)

Loading

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट से उबरकर गुरुवार को विदर्भ (Vidarbha) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन मैदान पर उतरेंगे। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में विदर्भ के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन 95 रनों की पारी खेलकर मैच पर मुंबई को दबदबा बनाने में योगदान देने वाले अय्यर बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान पूरे समय मैदान मौजूद नहीं थे। 

विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस दौरान धैर्य और जज्बे का शानदार प्रदर्शन कर मुंबई के संभावित जीत के इंतजार को लंबा किया। जीत के लिए 538 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीवंत बनाये रखा है।

यह भी पढ़ें

मुंबई टीम के एक सूत्र ने चौथे दिन खेल के बाद पीटीआई से पुष्टि की कि अय्यर पीठ से संबंधित परेशानी से उबर गए हैं और इस रणजी ट्रॉफी सत्र के आखिरी दिन मैदान पर उतरने के लिए उपलब्ध होंगे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी के मैचों नजरअंदाज करने पर अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड के सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है।

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *