मुंबई: मुंबई (Mumbai) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ की चोट से उबरकर गुरुवार को विदर्भ (Vidarbha) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल (Ranji Trophy Final) मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन मैदान पर उतरेंगे। वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में विदर्भ के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन 95 रनों की पारी खेलकर मैच पर मुंबई को दबदबा बनाने में योगदान देने वाले अय्यर बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान पूरे समय मैदान मौजूद नहीं थे।
That’s stumps on Day 4 in the #RanjiTrophy Final! 🏆
A terrific fight with the bat from Vidarbha as they reach 248/5 👏 👏
Mumbai need 5⃣ wickets to win while Vidarbha need 290 runs on the final day 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/L6A9dXXPa2#MUMvVID | #Final | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Kdw9j4Y4f4
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 13, 2024
विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस दौरान धैर्य और जज्बे का शानदार प्रदर्शन कर मुंबई के संभावित जीत के इंतजार को लंबा किया। जीत के लिए 538 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीवंत बनाये रखा है।
यह भी पढ़ें
मुंबई टीम के एक सूत्र ने चौथे दिन खेल के बाद पीटीआई से पुष्टि की कि अय्यर पीठ से संबंधित परेशानी से उबर गए हैं और इस रणजी ट्रॉफी सत्र के आखिरी दिन मैदान पर उतरने के लिए उपलब्ध होंगे। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी के मैचों नजरअंदाज करने पर अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड के सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है।
(एजेंसी)