Ranji Trophy 2024 | BCCI से मिले झटके के बाद रणजी खेलेंगे श्रेयस? रहाणे ने कहा- सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम में उनकी मौजूदगी शानदार

Shreyas Iyer's presence in the team for Ranji Trophy semi-finals is great: Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर (PIC Credit: Social Media)

Loading

मुंबई: मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने शुक्रवार को कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) केंद्रीय अनुबंध (BCCI Central Contract) संबंधित विवाद को पीछे छोड़कर शनिवार से यहां तमिलनाडु के खिलाफ शुरू हो रहे रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) सेमीफाइनल में टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करें। 

श्रेयस के साथ झारखंड के इशान किशन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सालाना केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिली क्योंकि दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए रणजी ट्राफी मैच में नहीं खेले थे। श्रेयस पीठ की दर्द की शिकायत के कारण बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के क्वार्टरफाइनल में नहीं खेले थे। रहाणे ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘वह काफी अनुभवी खिलाड़ी है। जब भी वह मुंबई के लिए खेले हैं, उनका योगदान शानदार रहा है। सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम में उनकी मौजूदगी शानदार है।”

रहाणे ने कहा कि तमिलनाडु के खिलाफ श्रेयस को मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए किसी तरह की प्रेरणा या सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसे किसी तरह की सलाह या प्रोत्साहन की जरूरत है। उसने मुंबई के लिए हमेशा बल्ले से योगदान दिया है और ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी से अन्य खिलाड़ियों को भी टीम के लिए योगदान करने में मदद मिलेगी।”

यह भी पढ़ें

मुंबई के कप्तान ने साथ ही पुष्टि की कि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ऊंगली की चोट से उबर गये हैं जिसके कारण क्वार्टरफाइनल में उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी थी। रहाणे ने कहा, ‘‘उसकी ऊंगली में चोट लगी थी, तभी वह बल्लेबाजी क्रम में नीचे खेलने उतरा था। हम उसे मुशीर खान से पहले भेजना चाहते थे लेकिन इंजेक्शन के असर से वह उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरा।” उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी काफी आक्रामक बल्लेबाजी करता है। मुझे नहीं लगता कि बतौर बल्लेबाज उसमें कोई बदलाव हुआ है। वह रन बनाने का भूखा है। हम पृथ्वी से यही चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि वह अपने खेल में बदलाव करे।” 

(एजेंसी) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *