Rani Mukerji opens up about traumatic miscarriage, says she is pained because she can’t give daughter Adira a sibling | मिसकैरेज को लेकर रानी मुखर्जी का दर्द: बोलीं- चाहती थी बेटी को भाई-बहन का प्यार मिले, अब बच्चे करने की उम्र नहीं रही

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मिसकैरेज को लेकर रानी मुखर्जी का दर्द छलका है। रानी ने कहा कि वे अपनी बेटी अदीरा को छोटा भाई या बहन देना चाहती थीं। वे नहीं चाहती थीं कि बेटी अकेली रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रेग्नेंसी प्लानिंग की थी, लेकिन दुर्भाग्य से उनका मिसकैरेज हो गया।

रानी ने कहा कि उन्होंने 7 साल तक कोशिश की, कि उन्हें एक और बच्चा हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रानी ने कहा कि वो अब 46 साल की होने वाली हैं। अब जो होना था, वो हो चुका है। यह उम्र अब बच्चे पैदा करने की नहीं है।

रानी ने कहा- वो समय बहुत चुनौतीपूर्ण था
रानी मुखर्जी ने Galatta India से कहा- मेरी बेटी आज 8 साल की हो गई है। जब वो डेढ़ साल की थी तभी मैंने दूसरे बच्चे के लिए प्लानिंग कर ली थी। मैं कोशिश करती रही, प्रेग्नेंट भी हो गई। हालांकि मैंने अपने इस बच्चे को खो दिया। ये मेरे लिए बहुत टेस्टिंग टाइम था। मैं बिल्कुल ट्रॉमा में चली गई थी।

दुख है कि बेटी को उसके भाई-बहन से नहीं मिला सकी
रानी ने आगे कहा- मैं अब 46 साल की होने वाली हूं। बच्चे पैदा करने की यह कोई उम्र नहीं है। यह बहुत दुख की बात है कि मैं अपनी बेटी को उसके भाई-बहन से नहीं मिला सकी। यह बात मुझे बहुत दर्द देती है। हालांकि मैं सोचती हूं कि हमें जो भी मिला है, उसके लिए भगवान का हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए। अदीरा मेरे लिए एक चमत्कार की तरह है। उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास सिर्फ उसका रहना ही बहुत है।

2021 में मां बनने वाली थीं रानी, 5 महीने के बच्चे का हुआ था मिसकैरेज
2023 में रानी मुखर्जी 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान उन्होंने अपने मिसकैरेज का खुलासा किया था। रानी ने बताया कि कोविड महामारी के बीच वो साल 2020 में प्रेग्नेंट हुई थीं। उनकी प्रेग्नेंसी को 5 महीने हो चुके थे, लेकिन फिर उनका मिसकैरेज हो गया। रानी ने इस बात को राज रखा, क्योंकि उनका मानना था कि लोग इसे फिल्म प्रमोशन की स्ट्रैटजी समझते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *