17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। हाल में उन्होंने प्रोफेशनल लाइफ के सबसे बड़े संघर्ष के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी ठंडे बस्ते में जा गिरी थी, तो वो डिप्रेशन का शिकार हो गए थे।
यह भी बताया कि कैसे उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ की 2020 की फिल्म एक्सट्रैक्शन में काम करने का मौका लगभग खो दिया था।

बहुत तैयारियों के बाद भी फिल्म ना बन सकी
रणदीप ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैंने बैटल ऑफ सारागढ़ी के लिए 3 साल तक सिख दाढ़ी बढ़ाई थी। इसके अलावा भी बहुत सारी तैयारियां की थीं। लेकिन वह फिल्म पूरी ना हो सकी। यह मेरे लिए बहुत खराब पल था, मैं डिप्रेशन में भी था।
3 साल रणदीप के पास कोई काम नहीं था
रणदीप ने आगे कहा, यह ऐसा था मानो जिंदगी आधी कट गई हो। इसके लिए मैंने क्रिस हेम्सवर्थ की 2020 की फिल्म एक्सट्रैक्शन का ऑफर ठुकरा दिया था। मैं एक बार स्वर्ण मंदिर गया था। मैंने वहां प्रतिज्ञा की थी कि जब तक फिल्म (बैटल ऑफ सारागढ़ी) अपने अंजाम तक नहीं पहुंच जाती, मैं अपने बाल नहीं कटवाऊंगा।
फिल्म बंद होने के बाद 3 साल तक मेरे पास तीन साल तक कोई काम नहीं था। मेरा वजन बढ़ गया था, यह सब अजीब लग रहा था और मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। इन सबसे पेरेंट्स भी बहुत चिंतित थे। इसके बाद मैंने फिल्म एक्सट्रैक्शन का ऑफर स्वीकार कर लिया।

खराब समय ने बेहतर एक्टर बनने में मदद की
रणदीप ने बताया कि कैसे इस खराब दौर ने उन्हें बेहतर एक्टर बनने में मदद की। उन्होंने कहा- अगर मुझे जल्दी सफलता मिल गई होती तो मैं आज वह एक्टर नहीं होता जो मैं हूं।
फिल्म ने दुनियाभर में 4 करोड़ 85 लाख का कलेक्शन किया
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। दो दिन में फिल्म का इंडियन क्लेक्शन 3 करोड़ 35 लाख रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 4 करोड़ 85 लाख रुपए कमा लिए हैं।