Randeep Hooda Upcoming Movie; Swatantra Veer Savarkar Release Date Update | 22 मार्च को रिलीज होगी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’: टीजर में सावरकर बने रणदीप बोले- ‘मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है’

18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की रिलीज डेट अनाउंस की। यह फिल्म इस साल शहीद दिवस के मौके पर 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इस फिल्म से रणदीप डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। इसके साथ ही वो इसमें लीड रोल प्ले करते भी नजर आएंगे।

फिल्म के नए टीजर में मेकर्स ने वीर सावरकर की तुलना महात्मा गांधी से की है।

फिल्म के नए टीजर में मेकर्स ने वीर सावरकर की तुलना महात्मा गांधी से की है।

गद्दार, आतंकवादी या हीरो?
फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए रणदीप ने एक टीजर रिलीज किया है। टीजर की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ की धुन से होती है जिसके बाद अचानक सावरकर का जिक्र करने वाला रैप सॉन्ग शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में रणदीप की वॉइस आती है जिसमें वो कहते हैं, ‘मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है..।’

टीजर में मेकर्स ने दर्शकों से एक सवाल भी किया कि सावरकर क्या हैं? गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. यह पता चलेगा 22 मार्च को।

यह तस्वीर रणदीप ने कुछ दिनों पहले शेयर की थी। बाईं तरफ फिल्म में उनके लुक की तस्वीर है और दाईं तरफ सावरकर का असली फोटो है।

यह तस्वीर रणदीप ने कुछ दिनों पहले शेयर की थी। बाईं तरफ फिल्म में उनके लुक की तस्वीर है और दाईं तरफ सावरकर का असली फोटो है।

एक चर्चा में रहा, एक इतिहास से हटा दिया गया
इस टीजर को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक का नाम चर्चा में रहा और एक को इतिहास से हटा दिया गया। #शहीददिवस 2024 पर – इतिहास फिर से लिखा जाएगा। ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’- 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो बेहद चर्चा में रहा था।

पिछले साल इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जो बेहद चर्चा में रहा था।

पिछले साल रिलीज हुआ था टीजर
इस फिल्म में रणदीप के अलावा मशहूर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी अहम रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने पिछले साल इसका टीजर रिलीज किया था। फिल्म को रणदीप हुड्डा ने को-प्रोड्यूस भी किया है।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज:फैंस को भाया डायलॉग- गांधी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो 35 साल पहले होते आजाद

रणदीप हुड्डा की अगली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रणदीप इस फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं और वे इसके जरिए बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू करेंगे। फिल्म में अंकिता पूरी खबर यहां पढ़ें…

लीगल इश्यू में फंसी वीर सावरकर बायोपिक:आपस में उलझे फिल्म के मेकर्स, रणदीप हुड्डा ने आनंद पंडित और संदीप सिंह को भेजा नोटिस

रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ लीगल इश्यू में फंस चुकी है। मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स से जुड़ा हुआ है। इसमें रणदीप हुड्डा और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के आनंद पंडित व लीजेंड पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *