Site icon News Sagment

Randeep Hooda seen at the screening of ‘Swatantrya Veer Savarkar’ | ‘ स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की स्क्रीनिंग में दिखे रणदीप हुड्डा: फैंस को सरप्राइज देने पहुंचे कुणाल खेमू, जैकी भगनानी और अर्जुन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीती रात मुंबई में फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की स्क्रीनिंग हुई। इस मौके पर रणदीप हुड्डा को फॉर्मल आउटफिट में देखा गया। वे अपनी टीम के साथ नजर आए। अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी इवेंट पर नजर आए। रणदीप हुडा वाइफ लैशराम के साथ भी पोज देते दिखाई दिए।

रणदीप हुड्डा अपनी टीम के साथ पोज देते हुए।

रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे।

रणदीप हुड्डा वाइफ लिन लैशराम के साथ।

रणदीप हुड्डा के लिए बहुत खास है ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’
इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर रणदीप हुड्डा ही हैं। अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में उन्होंने कमाल का काम किया है। 19वीं सदी के सीक्वेंस बिल्कुल असली लगते हैं। जेल के सीक्वेंस तो आपकी रूह कंपा देंगे। अंकिता लोखंडे ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई का किरदार निभाया है। फिल्म के वन लाइनर्स और डायलॉग्स ताली बजाने पर मजबूर कर देंगे। महात्मा गांधी और सावरकर के बीच के संवाद काफी मजेदार हैं। दोनों के बीच गजब के वैचारिक मतभेद दिखाए गए हैं। कुछ सीन्स ऐसे हैं, जो आपको इमोशनल कर सकते हैं।

कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्स्प्रेस’ हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म से कुणाल ने बतौर डायरेक्टर अपनी जर्नी शुरू की है। फिल्म के डायरेक्शन की तारीफ भी हो रही है। ऐसे में कुणाल मुंबई के सिटी मॉल में नजर आए। सिटी मॉल अंधेरी वेस्ट में लोकेटेड है। कुणाल अपने फैंस को सरप्राइज देने वहां पहुंचे थे।

कैसी है ‘मडगांव एक्स्प्रेस’
यह कहानी तीन दोस्तों डोडो (दिव्येंदु) पिंकू (प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है। तीनों का बचपन से गोवा घूमने का सपना है। हर बार किसी न किसी वजह से उनकी यह ट्रिप पूरी नहीं हो पाती। उम्र बढ़ने के साथ ही आयुष और पिंकू विदेश निकल जाते हैं। उन्हें वहां अच्छी नौकरी मिल जाती है। यहां रह जाता है बस डोडो। डोडो को कुछ काम नहीं मिलता। वो दिनभर घर पर बैठ कर फोटोशॉप की मदद से सेलिब्रिटीज के साथ पिक्चर एडिट करता है। अपने आप को रईस और फेमस दिखाने के लिए वो इन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है।

आयुष और पिंकू को भी यही लगता है कि उनका दोस्त उन्हीं की तरह फेमस और पैसे वाला इंसान बन गया है। वो दोनों वापस भारत आने का प्लान करते हैं। डोडो उन्हें अपनी रियलिटी नहीं बताता। वो उन्हें झूठ बोलकर मडगांव एक्सप्रेस में बिठा देता है और तीनों दोस्त गोवा के लिए निकल जाते हैं।

गोवा जाने के असली कहानी शुरू होती है। तीनों गलती से ड्रग्स के पचड़े में फंस जाते हैं। गोवा के लोकल गुंडे उनके पीछे पड़ जाते हैं। यहीं उनकी मुलाकात ताशा यानी नोरा फतेही से होती है। अब तीनों दोस्त उन गुंडों के चंगुल से बच पाते हैं कि नहीं। क्या आयुष और पिंकू को डोडो की सच्चाई पता चल पाएगी। कहानी अंत तक इसी तरफ रुख करती है।

मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेब्स स्पॉट हुए
अर्जुन रामपाल बहुत दिनों बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। एक्टर डेनिम जैकेट पहने लगेज लेकर जाते दिखे। जैकी भगनानी कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए। पिछले महीने 21 फरवरी को जैकी ने अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रकुल प्रीत से गोवा में शादी की।

Exit mobile version