Randeep Hooda said- It seemed as if Savarkar was with me | रणदीप हुड्डा बोले- ऐसा लगता था सावरकर साथ हैं: कहा- कैरेक्टर में घुसने के लिए जेल में समय बिताया, थोड़ी देर में दम घुटने लगा

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणदीप हुड्डा ने कहा कि स्वात्रंत्य वीर सावरकर की शूटिंग के वक्त उन्हें ऐसा फील होता था कि सावरकर उनके आस-पास हैं। रणदीप ने कहा कि जब वे खुद को शीशे के सामने देखते थे तो लगता था कि सावरकर खुद सामने आ गए हैं। रणदीप ने कहा कि उन्होंने खुद को अंडमान के उस जेल में बंद कराया था, जहां सावरकर बंद थे।

र​​​​​​णदीप ने आगे कहा कि उन्हें कुछ देर तो कोई फर्क नहीं पड़ा, लेकिन फिर उनका दम घुटने लगा। वो थोड़े समय बाद ही उस कालकोठरी से बाहर निकल गए।

ऐसा लगता था वहां कोई है
रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म स्वात्रंत्य वीर सावरकर की वजह से सुर्खियों में हैं। रणदीप हुड्डा ने रणवीर अल्हाबादिया के साथ इंटरव्यू में कहा- रात में वहां अलग ही टाइप का सन्नाटा होता था। ऐसा लगता था कि वहां कोई है।

रणदीप की यह पहली डायरेक्टोरियल फिल्म है
इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर रणदीप हुड्डा ही हैं। यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में उन्होंने कमाल का काम किया है।

7 दिन में फिल्म ने कमाए 11.35 करोड़ रुपए
स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने 7 दिनों में 11.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

स्वातंत्र्य वीर सावरकर का हर दिन का कलेक्शन

  • पहले दिन- 1.05 करोड़
  • दूसरे दिन- 2.25 करोड़
  • तीसरे दिन- 2.7 करोड़
  • चौथे दिन- 2.15 करोड़
  • पांचवें दिन- 1.05 करोड़
  • छठे दिन- 1 करोड़
  • सातवें दिन- 1.15 करोड़
  • टोटल- 11.35 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *