‘Ranbir Kapoor is a very cultured child’ | ‘रणबीर कपूर बहुत संस्कारी बच्चा है’: अरुण गोविल ने रणबीर के राम बनने पर दिया रिएक्शन, बोले- उनमें संस्कार और संस्कृति है

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ में वे भगवान राम का किरदार निभाते दिखेंगे। ऐसे में जब अरुण गोविल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है रणबीर, राम के किरदार के साथ जस्टिस कर पाएंगे? इस पर अरुण गोविल ने कहा- देखिए अब वो कर पाएंगे, या नहीं, वो तो समय ही बताएगा। किसी के बारे में पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता।

रणबीर कपूर बहुत संस्कारी बच्चा है- अरुण गोविल
अरुण गोविल ने आगे कहा- रणबीर की बात करूं, तो वो कमाल के एक्टर हैं। वो एक अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं। जितना मैं रणबीर को जानता हूं वो बहुत मेहनत से काम करते हैं और एक संस्कारी बच्चे हैं। मैंने कई बार उनको देखा है। उनके अंदर संस्कार और संस्कृति है। इसलिए मुझे लगता है वो इस रोल में अपना बेस्ट ही देंगे।

‘रामायण’ में विशाल स्टारकास्ट नजर आएंगी
‘रामायण’ की बात करें तो ये फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। रावण के लिए बेशक KGF के रॉकी भाई फेम यश के साथ ही मेकर्स आगे बढ़ रहे हैं। हनुमान के लिए सनी देओल को लिया गया है।

फिल्म के लीड स्टार्स की शूटिंग मार्च से शुरू की जाएगी। सूत्रों की मानें तो रावण का किरदार निभाने वाले यश इस फिल्म की शूटिंग जून या जुलाई से शुरू करेंगे। वे 15 दिनों में अपने किरदार को पूरा शूट करेंगे। जुलाई तक रामायण के पहले पार्ट का शूट पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित किया है।

हॉलीवुड सीरीज ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू की हुई है हायरिंग
ड्यून के अलावा जिन टेक्निकल क्रू ने ‘लॉर्ड ऑफ द ​​​​​रिंग्स’ पर काम किया था, उन्हें भी ‘रामायण’ के निर्माताओं ने हायर किया है। मॉक शूट की प्रक्रिया को अमूमन हिस्टॉरिकल और मायथोलॉजिकल जॉनर की फिल्मों में यूज किया जाता है। इसमें एक्चुअल शूट पर जाने से पहले कलाकारों का स्पेशल शूट में मोशन कैप्चर किया जाता है।

आलिया भट्ट को सीता का रोल ऑफर किया गया था
मेकर्स ने सीता का रोल पहले आलिया भट्ट को ऑफर किया था। मगर आलिया भट्ट की प्रायर कमिटमेंट संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ के साथ थी। दोनों की तारीखें क्लैश कर रही थीं। ऐसे में मेकर्स ने साउथ की बड़ी एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *