Ranbir Kapoor does not want to do Hollywood films | हॉलीवुड फिल्में नहीं करना चाहते रणबीर कपूर: कहा- इंडियन सिनेमा में ही योगदान देना चाहता हूं, अपनी भाषा को लेकर कम्फर्ट हूं

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के कई एक्टर हॉलीवुड की फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। रणबीर कपूर से भी उनके हॉलीवुड डेब्यू को लेकर अक्सर सवाल पूछा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि वो हॉलीवुड की फिल्में नहीं करना चाहते हैं। हॉलीवुड की फिल्में करने के बजाय वे भारतीय सिनेमा में योगदान देना चाहते हैं, क्योंकि अपनी भाषा को लेकर वे कम्फर्ट हैं।

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपूर के करियर की मील का पत्थर फिल्म साबित हुई। बीते साल रिलीज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर का एक अलग ही किरदार लोगों को देखने को मिला था। हालांकि इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार को डोमिनेटिंग भी बताया गया। कई आलोचनाओं के बावजूद दुनियाभर में यह फिल्म खूब पसंद की गई।

इस फिल्म की सक्सेस के बाद अक्सर रणबीर कपूर से सवाल पूछा जाता है कि, क्या उनका अगला कदम हॉलीवुड की फिल्मों की ओर होगा ? लेकिन रणबीर कपूर खुद को बॉलीवुड की ही फिल्मों में कम्फर्ट मानते हैं। रणबीर कपूर कहते हैं, ‘मैं बॉलीवुड में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि अगर आप सच में दुनिया भर में नाम कमाना चाहते हैं, तो आपको इसे अपने कल्चर और कैरेक्टर के साथ करना चाहिए।’

इन दिनों रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा रणबीर प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की भी तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म ‘स्पिरिट’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल पार्क’ पर काम शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *