Ranbir Kapoor buys new luxury car bentley continental worth rupees 8 crore

Ranbir Kapoor New Car: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक्टर की कुछ समय पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म एनिमल ने बॉक्सऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया था. जब भी कोई नई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होती है तब उसकी कमाई और स्टोरी का कंपेरिजन रणबीर की इस फिल्म से किया जाता है. इस वक्त रणबीर अपनी नई कार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब एक्टर की नई कार का वीडियो वायरल हो रहा है. 

रणबीर कपूर ने खरीदी नई कार

सामने आए वीडियो में एक्टर मुंबई के बांद्रा में अपने घर के पास नई कार ड्राइव करते हुए नजर आए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक्टर ने अपनी कार कलेक्शन में अब बेंटले कॉन्टिनेंटल को भी शामिल कर लिया है. बात करें रणवीर के लुक्स की तो एक्टर ने डिजाइनर वेस्ट पहनी हुई है. इस वीडियो में रणबीर कपूर के साथ उनका कोई फैमिली मेंबर नहीं है. पैपराजी ने एक्टर का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक्टर को उनकी लेटेस्ट कार के लिए बधाइयां दे रहे हैं. 


करोड़ों की कार का कलेक्शन

बता दें एक्टर की बेंटले कॉन्टिनेंटल कार उनके लग्जरी कार कलेक्शन में सबसे लेटेस्ट है. इसके अलावा भी रणबीर सिंह का गैरेज में कई लग्जरी कार शामिल हैं.

सियासत डॉट कॉम की 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के पास एक लैंड रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है जिसकी कीमत 3.37 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास 1.71 करोड़ कीमत वाली ऑडी ए 8 एल है. 2.28 करोड़ की कीमत वाली मर्सडीज एएमजी जी 63 है. इसके अलावा ऑडी आर 8 है. इसकी कीमक है 2.72 करोड़ है. 

सिर्फ रणबीर ही नहीं आलिया भट्ट भी लग्जरी कार की शौकीन हैं. आलिया के कलेक्शन में लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत 2.8 करोड़ रुपए है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ऑडी ए6 , बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी क्यू5 और ऑडी क्यू7  भी है.  

बात करें वर्कफ्रंट की तो रणबीर कपूर इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म देव पर काम कर रहे हैं. अयान मुखर्जी की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. वहीं आलिया भी रणबीर के साख ब्रमास्त्र 2 में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस लव एंड वॉर और जिगरा फिल्म में भी नजर आने वाली हैं. 

ये बी पढ़ें: Deepika Padukone Look: पाकिस्तानी डिजाइनर ने किया खुलासा, कहा- महिलाएं करती है दीपिका-आलिया जैसा दिखने की जिद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *