क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू के साथ पान मसाला के विज्ञापनों में खूब दिखे टाइगर श्रॉफ के पास अब भी ठीक ठाक संख्या में ब्रांड एंडोर्सिंग का काम है। फिल्मों के मामले में जरूर उनका मामला ढीला हो चला है। पहले फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और फिर ‘गणपत’ के बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित होने से हिंदी फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें लेकर फिल्मों की योजनाओं पर सोचना भी बंद कर दिया है।
‘गणपत’ की रिलीज से पहले दिग्गज निर्माता करण जौहर ने टाइगर को लेकर एक फिल्म ‘स्क्रू ढीला’ घोषित की थी लेकिन बताते हैं कि फीस पर मामला अटक जाने के बाद करण ने ये फिल्म बंद कर दी। टाइगर श्रॉफ की सारी उम्मीदें अब अगले साल ईद पर रिलीज होने के लिए प्रस्तावित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर टिकी हैं, जिसके निर्माता ‘गणपत’ बनाने वाले वाशू भगनानी ही हैं। इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के चोटी के निर्देशक अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं।
इस बीच टाइगर श्रॉफ लगातार अपनी टीम में भी बदलाव करते रहे हैं। फिल्म ‘गणपत’ के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में आई गिरावट को संभालने में इन दिनों उनकी नई टीम सक्रिय है। इस टीम के मुताबिक हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रैम्बो’ के हिंदी रीमेक के अधिकार निर्माता, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के पास ही हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को ही सबसे पहले साइन किया। फिल्म की शूटिंग की पहले की तैयारियां शुरू हो जाने की जानकारी देते हुए टाइगर की टीम का दावा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी। हालांकि, इसके पहले ये जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं कि सिद्धार्थ आनंद के इस फिल्म के लिए न करने के बाद वरुण के भाई रोहित इस फिल्म को निर्देशित करने वाल थे।
सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर और गाना हाल ही में रिलीज हुआ है। टीजर को सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जबकि इसके गाने ‘शेर खुल गए’ से जैसी उम्मीदें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के प्रशंसकों को रहीं, उन पर ये गाना खरा नहीं उतरा है। सिद्धार्थ की पिछली हिट फिल्म ‘पठान’ रही है जिसने इस साल की शुरुआत में हिंदी फिल्मों के लिए दर्शकों का सिनेमाघरों में लौटना शुरू किया था। इससे पहले वह यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर’ बना चुके हैं जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी थे।