मुंबई: नितेश तिवारी की रामयाण को लेकर हर दिन कुछ ना कुछ अपडेट आता रहता है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म के सेट के अंदर की तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसके बाद सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू कर दी गई। अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
एकेडमी अवॉर्ड विनर फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा पिछले कई साल से इस महाकाव्य गाथा को बड़े पर्दे पर लाने की अपनी प्लानिंग पर काम कर रहे हैं। नामित ने अपने इस एंबीशन के बारे मे ग्लोबल सुपरस्टार यश के साथ शेयर किया। नमित का आइडिया यश को इतना पसंद आया की उन्होने इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ने का फैसला किया है।
रॉकिंग स्टार यश ने बताया कि मेरा लंबे समय से लक्ष्य रहा है कि मैं फिल्में बनाऊं जो इंडियन सिनेमा को एक ग्लोबल लेवल पर दिखाए। अब उस लक्ष्य को पाने के लिए, मैं एलए में था एक बेहतरीन वीएफएक्स स्टूडियो के साथ हाथ मिलाने के लिए, और हैरानी की बात यह है कि इसके पीछे मौजूद नाम और कोई नही बल्कि एक भारतीय हैं।
नामित और मैने कई आइडिएशन सीशन्स किए, और आचार्य की बात यह है कि इंडियन सिनेमा को लेकर हमारे विचार एक जैसे थे। हमने अलग अलग प्रोजेक्ट्स पर सोच विचार किया, और इस दौरान रामायण का विषय उठकर हमारे सामने आया।
यश ने आगे बताया कि नमित ने इस पर काम किया था। रामायण एक विषय के रूप में, मेरे साथ गहराई से जुड़ता है और मेरे दिमाग में इसके लिए एक दृष्टिकोण है। रामायण को को-प्रोड्यूस करने के लिए साथ आकर हम अपने विजन और अनुभव को एक साथ ला रहे हैं ताकि एक इंडियन फिल्म बनाई जा सके, जो दुनिया भर के दर्शकों में उत्साह और जुनून जगाएगी।