34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पर जुटे हुए हैं। मेकर्स इन दिनों मुंबई के फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे जल्द ही रणबीर कपूर भी जॉइन करने वाले हैं।
इसी बीच मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने में जुटे हुए हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा इसके लिए इंटरनेशनल कंपनी वॉर्नर ब्रॉस से डील करने की कोशिश कर रहे हैं।
सुपरस्टार यश के साथ ‘रामायण’ के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा। यश भी हाल ही में इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ चुके हैं।
फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज करना चाहते हैं मेकर्स
फिल्म से जुड़े एक सूत्र की मानें तो मेकर्स वॉर्नर ब्रॉस से सिर्फ सपोर्ट ही नहीं मांग रहे बल्कि डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग फ्रंट पर भी पार्टनरशिप करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज किया जा सके।
‘रामायण’ से अब तक नमित, नितेश तिवारी और सुपरस्टार यश बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैं। यश इस फिल्म से बतौर एक्टर भी जुड़े हुए हैं। वो इसमें रावण का किरदार निभाएंगे।
फिल्म में रणबीर राम, साई पल्ल्वी सीता और यश रावण के रोल में नजर आएंगे।
फर्स्ट शेड्यूल में चाइल्ड आर्टिस्ट कर रहे शूट
इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग फिल्म सिटी में चल रही है जहां गुरुकुल का सेट डिजाइन किया गया है। यहां फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में राम, लक्ष्मण और भरत के बचपन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शूटिंग कर रहे हैं।
फिल्म के सेट से हाल ही में कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में अरुण गोविल, राजा दशरथ के किरदार में नजर आए थे। वहीं लारा दत्ता, कैकेयी के किरदार में देखी गई थीं।
सेट से सामने आई इस में अरुण गोविल, राजा दशरथ के रोल में दिखाई दिए। उनके साथ दो बाल कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं।
रानी कैकेयी का किरदार लारा दत्ता निभा रही हैं। लारा को पर्पल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी पहने स्पॉट किया गया है।
17 अप्रैल का हो सकती है अनाउंसमेंट
सुनने में आया है कि मेकर्स 17 अप्रैल को रामनवमी के खास मौके पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। इस फिल्म पर कई ऑस्कर विनिंग आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
जहां इसके म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर पर हैंस जिमर और एआर रहमान जैसे ऑस्कर विनिंग आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
वहीं इसका वीएफएक्स वर्क पर ऑस्कर विनिंग कंपनी DNEG काम करेगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नमित DNEG के ग्लोबल सीईओ भी हैं।
रणबीर भी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़े कई एक्टर्स के नाम
फिल्म में ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस साक्षी तंवर को रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। वो इसमें यश के अपोजिट नजर आएंगी।
इससे पहले एक्ट्रेस इंद्रा कृष्णा ने रणबीर कपूर के साथ सेल्फी शेयर की थी। चर्चा है कि वो इस फिल्म में भगवान राम की माता रानी कौशल्या का किरदार निभाएंगी। एक्टर शिशिर शर्मा इसमें गुरु वशिष्ठ का रोल प्ले कर रहे हैं।
इस फिल्म में रणबीर राम और एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में नजर आएंगी। दोनों जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं सुपरस्टार यश जुलाई 2024 में फिल्म की शूटिंग जॉइन करेंगे।
मेकर्स 3 पार्ट में बनने वाली इस फिल्म के पहले पार्ट को साल 2025 के सेकेंड हाफ तक रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।