Ramayan Lakshman Aka Sunil Lahri Gets Invited To Grand Inauguration Of Ayodhya Ram Mandir Says I Am Really Thankful To God | Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे टीवी के ‘लक्ष्मण’, बोले

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir Inauguration) का भव्य उद्घाटन समारोह होगा. इसके लिए बड़े स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारों को न्यौता भेजा गया है. वहीं, अब इस लिस्ट में टीवी के पॉपुलर शो ‘रामायण’ (Ramayan) के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी (Sunil Lahri) भी शामिल हो गए हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता मिलने पर सुनील लहरी ने अपनी खुशी जाहिर की है. 

भगवान राम के आशीर्वाद से पूरी हुई प्रार्थना
ई टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सुनील लहरी ने कहा, ‘मैं वास्तव में भगवान और लोगों का शुक्रगुजार हूं और मेरे फैंस भी चाहते थे कि मुझे भी इनविटेशन मिलना चाहिए. भगवान राम के आशीर्वाद से उनकी प्रार्थना स्वीकार हो गई.’


जीवनभर में एक बार मिलने वाला मौका है 
सुनील लहरी ने इनविटेशन भेजने के लिए राम मंदिर समिति को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा, ‘यह जीवनभर में एक बार मिलने वाला अवसर है और अब दोबारा ऐसा मौका नहीं मिलेगा. मैं रामानंद सागरजी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रामायण शो में लक्ष्मण की भूमिका निभाने का मौका दिया, जिसने इतिहास रच दिया.’


इनविटेशन ना मिलने पर जाहिर की थी नाराजगी
इससे पहले सुनील लहरी ने राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का इनविटेशन नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के न्यौता भेजा गया था, लेकिन सुनील लहरी को इनविटेशन नहीं मिला था.   

‘अगर न्यौता मिलता तो मैं जरूर जाता’ 
एक इंटरव्यू में सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने हैरानी जताते हुए कहा था कि ‘जरूरी नहीं है कि हर बार आपको बुलाया जाए. अगर मुझे न्यौता मिलता तो मैं जरूर जाता है. अगर मुझे बुलाया जाता तो अच्छा लगता, लेकिन कोई बात नहीं. इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. शायद उन्हें लक्ष्मण का किरदार महत्वपूर्ण नहीं लगा होगा या फिर वे मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं करते हैं.’

यह भी पढ़ें-Animal Box Office Collection Day 40 Worldwide: ना प्रभास की ‘सालार’…ना किंग खान की ‘डंकी’ रोक पाई ‘एनिमल’ की रफ्तार, फिल्म ने 900 करोड़ क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *