Ramadan 2024 Timetable Ramzan 10 april Sehri Iftar Timings For Major India Cities Mumbai Lucknow Delhi Hyderabad

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 10 April: मुकद्दस महीना रमजान 29 से 30 दिनों का होता है, जिसमें रोजेदार रोजा रखते हैं. इस साल भारत में रमजान की शुरुआत 11 मार्च 2024 से हुई थी. रोजेदार एक-एक रोजे की सीढ़ी के साथ अब आखिरी यानी 30वें रोजे तक पहुंच चुके हैं. इस तरह से रोजेदारों ने सब्र और संयम की कड़ी परीक्षा से गुजरते हुए अल्लाह की रहमत और नेमत हासिल की.

रमजान का आखिरी रोजा

रमजान महीने का आखिरी रोजा 29वें या फिर 30वें दिन होता है. हालांकि यह शव्वाल महीने के चांद नजर आने के बाद ही निर्भर करता है कि, माह-ए-रमजान कितने दिनों का होगा. इस साल 29वें रोजे के दिन यानी 9 अप्रैल को भारत में चांद नजर नहीं आया, जिस कारण रोजेदार रमजान का 30 रोजा पूरा करने के बाद 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाएंगे.

इस्लाम में तीसवें रोजे का महत्व

रमजान के तीसवें रोजे का मतलब है मंजिल तक पहुंचना. तीसवें रोजे पर शव्वाल का अर्धचंद्र देखने के बाद अगली सुबह ईद मनाई जाती है. इसलिए रमजान का आखिरी रोजा रमजान के अंत या उपवास के अंत का भी प्रतीक है. क्योंकि 10 मार्च की शाम चांद देखने के बाद से ही मुसलमान रमजान माह के नियमों का पालन कर रहे हैं और प्रतिदिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक का उपवास रख रहे हैं, जिसे रोजा कहा जाता है.

अब शव्वाल (इस्लामिक कैलेंडर का 10वां महीना) के शुरू होते ही रमजान का उपवास भी समाप्त हो जाएगा और ईद का जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो जाएगी. रमजान के आखिरी दिन इफ्तार के बाद सभी एक-दूसरे को चांद रात मुबारक और ईद मुबारक की बधाईंया देने लगेंगे. लेकिन इससे पहले जान लीजिए कि रमजान के आखिरी और तीसवें रोजे पर सहरी-इफ्तार का समय क्या होगा.

आइये जानते हैं रमजान के तीसवें रोजे के लिए क्या है सहरी-इफ्तार का समय. जानिए बुधवार,10 अप्रैल को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-




रोजा 10 अप्रैल 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 10 April in India)


















शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
दिल्ली (Delhi) सुबह 04:39 शाम 06:47
मुंबई (Mumbai) सुबह 5:10 शाम 06:55
आगरा (Agra) सुबह 04:38 शाम 06:42
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:27 शाम 06:30
जयपुर (Jaipur) सुबह 04:48 शाम 06:52
कोलकाता (Kolkata) सुबह 04:04 शाम 05:56
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 04:50 शाम 06:48
मेरठ (Meerut) सुबह 04:37 शाम 06:45
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:30 शाम 06:32
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 04:58 शाम 06:36
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:06 शाम 07:00
चेन्नई (Chennai) सुबह 04:47 शाम 06:22
पटना (Patna) सुबह 04:12 शाम 06:12
रांची (Ranchi) सुबह 04:37 शाम 06:12

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 29: रमजान का 29वां रोजा 09 अप्रैल को, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जानें सहरी-इफ्तार का समय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *