Ramadan 2024 Arbaaz Khan Sshura Khan Riddhima Pandit Iftar party with Raveena Tandon see pics here

रवीना टंडन की ये इफ्तार पार्टी मुंबई के एक कैफे में रखी गई. जहां पर अरबाज खान और शूरा खान के अलावा एक्ट्रेस के कुछ और खास दोस्त भी शामिल हुए.

रवीना टंडन की ये इफ्तार पार्टी मुंबई के एक कैफे में रखी गई. जहां पर अरबाज खान और शूरा खान के अलावा एक्ट्रेस के कुछ और खास दोस्त भी शामिल हुए.

इस इफ्तार पार्टी में अरबाज खान और शूरा खान एकसाथ बैठे हुए नजर आए. वहीं उनके साथ टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी नजर आई.

इस इफ्तार पार्टी में अरबाज खान और शूरा खान एकसाथ बैठे हुए नजर आए. वहीं उनके साथ टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी नजर आई.

दरअसल रिद्धिमा पंडित शूरा खान की अच्छी दोस्त हैं. साथ ही उनकी खान फैमिली से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. ये कपल के निकाह पर भी पहुंची थी.

दरअसल रिद्धिमा पंडित शूरा खान की अच्छी दोस्त हैं. साथ ही उनकी खान फैमिली से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं. ये कपल के निकाह पर भी पहुंची थी.

वहीं इफ्तार पार्टी में रिद्धिमा पंडित व्हाइट कलर के सूट में नजर आई. जिसके साथ उन्होंने ग्लोसी मेकअप और बालों को खुला रखा था.

वहीं इफ्तार पार्टी में रिद्धिमा पंडित व्हाइट कलर के सूट में नजर आई. जिसके साथ उन्होंने ग्लोसी मेकअप और बालों को खुला रखा था.

बात करें लवबर्ड अरबाज और शूरा की तो ये दोनों इस दौरान काफी सिंपल लुक में दिखे. अरबाज खान ने लाइट डेनिम शर्ट कैरी की थी.

बात करें लवबर्ड अरबाज और शूरा की तो ये दोनों इस दौरान काफी सिंपल लुक में दिखे. अरबाज खान ने लाइट डेनिम शर्ट कैरी की थी.

वहीं अरबाज की वाइफ शूरा खान इस दौरान येलो कलर के कुर्ते में नजर आई. उन्होंने अपना मेकअप को बेहद लाइट रखा था.

वहीं अरबाज की वाइफ शूरा खान इस दौरान येलो कलर के कुर्ते में नजर आई. उन्होंने अपना मेकअप को बेहद लाइट रखा था.

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस इफ्तार पार्टी में बेहद सादे लुक में स्पॉट हुई. उन्होंने प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहना था.  के अलावा

एक्ट्रेस रवीना टंडन भी इस इफ्तार पार्टी में बेहद सादे लुक में स्पॉट हुई. उन्होंने प्रिंटेड को-अर्ड सेट पहना था. के अलावा

Published at : 02 Apr 2024 10:16 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *