Ram Navami 2024 Live: भगवान राम को श्रीहरि विष्णु के सातवें अवतार के रूप में पूजा जाता है. वहीं भगवान राम हिंदू धर्म के ऐसे देवता हैं जोकि मानव रूप में पूजनीय हैं. पौराणिक कथाओं व धार्मिक मान्यता के अनुसार, भगवान राम का जन्म पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था.
इसलिए इस शुभ दिन को भगवान राम के जन्मोत्सव के तौर पर धूमधाम के साथ मनाया जाता है. साथ ही इस तिथि पर भगवान राम की विशेष पूजा-अर्चना भी की जाती है. बता दें कि इस साल रामनवमी का पर्व देशभर में बुधवार, 17 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा. आइये जानते हैं रामनवमी पर भगवान राम की पूजा के लिए क्या शुभ मुहूर्त और इस दिन कौन-कौन से योग बनेंगे.
रामनवमी 2024 मुहूर्त (Ram Navami Muhurat 2024)
चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि 16 अप्रैल दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से शुरू हो चुकी है और इसकी समाप्ति 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर होगी. ऐसे में हिंदू धर्म में मान्य उदयातिथि के अनुसार रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. रामनवमी पर भगवान राम की पूजा के लिए 17 अप्रैल सुबह 11:03 से दोपहर 01:38 का समय शुभ रहेगा. इस मुहूर्त के भीतर आप प्रभु राम का पूजन कर सकते हैं.
रामनवमी पर बनने वाले शुभ योग (Ram Navami 2024 Shubh Yog)
इस साल रामनवमी के दिन कई शुभ योग का निर्माण होगा. 17 अप्रैल को पूरे दिन रवि योग रहेगा और आश्लेषा नक्षत्र पूर्ण रात्रि तक रहेगा.
रामनवमी का महत्व (Ram Navami 2024 Significance)
चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को अयोध्या के राजा दशरथ और माता कौशल्या के घर भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में रामलला का अवतरण हुआ था. इसके बाद से ही इस तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन मंदिर, मंठ में हवन कराए जाते हैं, पूजा पाठ होते हैं और भंडारा भी कराया जाता है. जगह-जगह रामनवमी पर जूलूस भी निकाले जाते हैं और चारों ओर का माहौल राममय हो जाता है.
ये भी पढ़ें: Ram Navami 2024: हरि अनंत-हरि कथा अनंता, राम शब्द जितना छोटा है इसकी व्याख्या उतनी ही विशाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.