Ram Mandir Pran Pratishtha: Ravi Kishan Song Ayodhya Ke Shriram Lanched Gorakhpur Mp Was Excited On Occasion – Entertainment News: Amar Ujala

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस ऐतिहासिक दिन का पूरा विश्व इंतजार कर रहा है। देश भर में चल रही राम भक्ति की लहर के बीच अभिनेता और सांसद रवि किशन की आवाज में प्रभु श्रीराम का गाना ‘अयोध्या के श्रीराम’ का म्यूजिक वीडियो मंगलवार की शाम मुंबई के अंधेरी स्थित कंट्री क्लब में आयोजित एक भव्य समारोह में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर रवि किशन काफी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि अयोध्या से एक घंटे के लिए मुंबई आया हूं और अभी फिर वापस जा रहा हूं। 




एल्बम की लॉन्चिंग के दौरान रवि किशन ने कहा, ‘मेरे जीवन में इतना बड़ा उत्सव ना विश्व में कभी हुआ था और ना ही होगा। 22 जनवरी का पूरा विश्व इंतजार कर रहा है। सभी लोग अपने घर में प्रभु श्रीराम के आस्था का दीपक जलाने वाले है। ऐसे अवसर पर हमारा यह गीत आ रहा है, यह एक फ्यूजन है। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम को पुरुषो में उत्तम क्यों कहा जाता है, इस गाने में आज के युवाओं को जानने को मिलेगा। ‘यूपी में सब बा’ के बाद मैंने इस गाने में रैप गाया है।’ 


अभिनेता रवि किशन ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक ही घंटे के लिए मुंबई में इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था अब वापस अयोध्या जा रहा हूं।  अयोध्या में हमारी ड्यूटी लगी है। वहां हर मंदिर की साफ सफाई करनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे  भारत से  कहा है कि अपने आस पास के मंदिरो को साफ करें  और दीपक जलाए, इससे मंदिर पवित्र होता है। राक्षस  भागेगा और  रावण की मृत्यु होगी। अपने जीवन के राक्षस को भगाना है, इसलिए प्रभु  श्रीराम के नाम का दीपक अपने घरों में जरूर जलाए।’ 

Manoj Bajpayee: ‘मसाला फिल्मों से मनोज को नहीं है कोई परहेज’, कमर्शियल मूवी से दूरी की एक्टर ने बताई यह वजह


इस अवसर पर रवि किशन ने विपक्षी पार्टियों के अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न शामिल होने के बारे में भी बात की। रवि किशन ने कहा, ‘राजनीतिक गलियारा बहुत छोटा है, वहां कोई छींक भी मारता है, तो पता चल जाता है। प्रभु श्रीराम ने उनको वनवास में भेज दिया है। पीएम मोदी ने इतना विकास किया कि राजनीति का चेहरा ही बदल गया है। अब भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति हो रही है।’

तीनों खान को अपनी कॉप्स टीम में जल्द शामिल करेंगे रोहित! बोले- पूरी इंडस्ट्री को कॉप बना दूंगा


म्यूजिक वीडियो ‘अयोध्या के श्रीराम’ की लॉन्चिंग के दौरान इस बात की चर्चा छिड़ी कि मंदिर का निर्माण सरकार के पैसे से हो रहा है। रवि किशन ने कहा, ‘मंदिर निर्माण में भारत सरकार, राज्य सरकार या भाजपा का पैसा नहीं लगा है। भव्य मंदिर का निर्माण चंदे से हो रहा है जिसे राम भक्तों ने दिया है।’ म्यूजिक वीडियो की लॉन्चिंग के तुरंत बाद रवि किशन कार्यक्रम से निकल गए। इस समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की सूची में अभिनेता गोविंदा और सोनू सूद का भी नाम शामिल था, लेकिन दोनों सितारे नहीं नजर आए। 

Sidharth Malhotra: ‘पुलिस सेवा देश की सबसे कठिन नौकरी’, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में अपने किरदार पर बोले सिद्धार्थ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *