Ram Mandir Inauguration Liquor Will Not Be Sold In Many States On January 22 Dry Day Announced

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. राम मंदिर निर्माण हो रहा है और इसी बीच ये प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, बताया जा रहा है कि इस दिन अयोध्या में लाखों लोग पहुंचने जा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री मोदी और तमाम हस्तियां यहां मौजूद होंगीं. इस खास दिन को दिवाली की तरह मनाने की तैयारी हो रही है. यही वजह है कि कुछ राज्यों ने फैसला किया है कि इस दिन उनके यहां शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी. यानी इन राज्यों में उस दिन ड्राई डे होगा. 

उत्तर प्रदेश और हरियाणा
क्योंकि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ये भव्य समारोह होने जा रहा है और राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, ऐसे में राज्य सरकार ने इस दिन ड्राई डे रखा है. इस दिन पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगीं. उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा सरकार ने भी ऐलान किया है कि इस दिन राज्य में शराब की बिक्री नहीं होगी. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की घोषणा की. बता दें कि हरियाणा में भी बीजेपी की ही सरकार है.

राजस्थान से लेकर असम तक ड्राई डे
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में जीत हासिल की, जिसके बाद वहां सरकार बनाई गई. यहां भी भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ड्राई डे का ऐलान किया गया है. आबकारी विभाग ने साफ किया है कि राज्य में शराब बिक्री पर रोक रहेगी. राजस्थान के अलावा 22 जनवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में भी शराब की बिक्री बंद रहेगी. ये तमाम राज्य बीजेपी शासित प्रदेश हैं, इनमें से कुछ राज्यों में हाल ही में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है.

22 जनवरी को सुबह 11 बजे के बाद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा. रामलला की मूर्ति उनकी बाल्यावस्था होगी, जिसे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जा रहा है. इस महा आयोजन के लिए तमाम राजनीतिक दलों और हस्तियों को न्योता दिया गया है. 

ये भी पढ़ें – Traffic Challan: सड़कों पर लगने वाले हैं AI से लैस कैमरे, ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की फिर खैर नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *